भोरे पुलिस पर गलत प्राथमिकी दर्ज करने का आरोपसंवाददाता, भोरे भोरे में पत्नी के मोबाइल पर एक युवक द्वारा फोन करने को लेकर युवक की पिटाई करने एवं झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगा कर पीडि़त युवक के पिता ने कोर्ट में गुहार लगायी है. कोर्ट के आदेश के बाद भोरे थाने में चार लोगों को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर नवका टोला गांव निवासी प्रदीप चौहान ने भोरे थाना क्षेत्र के भोपतपुरा गांव निवासी मनोज साह की शादी एक वर्ष पूर्व उसी गांव की चंदा देवी के साथ हुई थी. प्रदीप चौहान का पुत्र मनोज चौहान दो वर्ष पूर्व से चंदा देवी से मोबाइल पर बात करता था. 2 फरवरी को चंदा देवी ने फोन कर मनोज को भोपतपुरा बुलाया, जहां साजिश के तहत मनोज चौहान की जम कर पिटाई करने के साथ उसकी जेब में रखे 20 हजार रुपये छीन लिये गये. वहीं, बाद में पुलिस को बुला कर उसके पास एक देसी कट्टा एवं दो गोलियां रख कर गिरफ्तार करवा दिया गया. पूरे मामले में मनोज चौहान की हत्या की साजिश बतायी गयी है. वहीं, भोरे पुलिस पर बिना जांच-पड़ताल के मनोज चौहान को जेल भेजने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
BREAKING NEWS
मोबाइल पर बात करने को लेकर युवक को पीटा
भोरे पुलिस पर गलत प्राथमिकी दर्ज करने का आरोपसंवाददाता, भोरे भोरे में पत्नी के मोबाइल पर एक युवक द्वारा फोन करने को लेकर युवक की पिटाई करने एवं झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगा कर पीडि़त युवक के पिता ने कोर्ट में गुहार लगायी है. कोर्ट के आदेश के बाद भोरे थाने में चार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement