गुरुजनों ने विद्यार्थियों से जारी किया फरमानशिक्षा विभाग ने साधा चुप्पी, 45 लाख लूटने की है तैयारीकैसे प्रमाणपत्र पाये आठवीं पास छात्र संवाददाता. गोपालगंज’सौ रुपया लाओ, तब सर्टिफिकेट पाओ’ यह फरमान जारी किया है गुरुजनों ने. अपने ही उन विद्यार्थियों के लिए जिनमें आठ वर्ष तक ज्ञान का दीप जलाये. गुरुजनों के इस फरमान से छात्र-छात्राएं परेशान हैं. इसकी चर्चा तो हर जगह है लेकिन शिक्षा विभाग इस लूट के खेल पर चुप्पी साधे हुए है. 45 लाख रुपये बिना किसी झंझट के ठगने की तैयारी कर ली गयी है. गौरतलब है कि इस वर्ष जिले के विभिन्न मध्य विद्यालयों से इस वर्ष 45 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं आठवीं कक्षा उत्तीर्ण हुए हैं. इन छात्र-छात्राओं को नवम वर्ग में नामांकन कराना है. आठवीं पास का सर्टिफिकेट देने के लिये गुरुजनों ने सभी छात्र-छात्राओं से रुपया जमा करने का फरमान जारी कर दिया है. इधर गुरुजनों के फरमान से खास कर वे छात्र -छात्राएं अधिक परेशान है. जो गरीब परिवार से आते हैं. इसमें सरफरा मध्य विद्यालय बालक, मध्य विद्यालय, बढ़ेयां, बरौली सहित जिला के अधिकतर विद्यालय अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. अब सवाल उठता है कि नियमों की सरेआम उड़ायी जा रही धज्जियां, पर शिक्षा विभाग आखिर चुप्पी क्यों साधा है. एक नजर में मध्य विद्यालय एवं आठवीं पास छात्र मध्य विद्यालय – 661आठवीं पास छात्र-छात्राओं की संख्या – 45.4 हजारक्या कहता है शिक्षा विभाग” सर्टिफिकेट के लिए पैसा लेना कानूनन जुर्म है. इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं है. इसकी जांच कर संबंधित प्रधानाध्यापक पर कड़ी कार्रवाई होगी. राजकिशोर सिंहडीपीओ स्थापना शिक्षा विभाग,गोपालगंज
BREAKING NEWS
कैपस पेज सौ रुपया लाओ, सर्टिफिकेट पाओ
गुरुजनों ने विद्यार्थियों से जारी किया फरमानशिक्षा विभाग ने साधा चुप्पी, 45 लाख लूटने की है तैयारीकैसे प्रमाणपत्र पाये आठवीं पास छात्र संवाददाता. गोपालगंज’सौ रुपया लाओ, तब सर्टिफिकेट पाओ’ यह फरमान जारी किया है गुरुजनों ने. अपने ही उन विद्यार्थियों के लिए जिनमें आठ वर्ष तक ज्ञान का दीप जलाये. गुरुजनों के इस फरमान से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement