15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपनी प्रेमिका को नकल कराने पहुंचा मजनुं, पुलिस ने पकड़ा

गोपालगंज : मैट्रिक परीक्षा में हो रही नकल को रोकने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा काफी सख्ती बरता गया. पांचवें दिन हिंदी की परीक्षा थी. फिर भी परीक्षार्थियों के लिए आज का दिन काफी टेंशन भरा रहा. कमला राय कॉलेज में एक सड़क छाप मजनुं परीक्षार्थियों को जबरन नकल कराने पहुंचा था. उस पर […]

गोपालगंज : मैट्रिक परीक्षा में हो रही नकल को रोकने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा काफी सख्ती बरता गया. पांचवें दिन हिंदी की परीक्षा थी. फिर भी परीक्षार्थियों के लिए आज का दिन काफी टेंशन भरा रहा. कमला राय कॉलेज में एक सड़क छाप मजनुं परीक्षार्थियों को जबरन नकल कराने पहुंचा था. उस पर डीएम कृष्ण मोहन की नजर पड़ी. तत्काल पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने उसे जवानों को भेज कर पकड़वाया. पकड़ा गया युवक अपने ही गांव के एक मासूका को नकल कराने के लिए पहुंचा था.

प्रशासनिक स्तर पर कदाचार के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान 36 छात्र परीक्षा हाल से निष्कासित किये गये. इस दौरान कई केंद्रों से 19 अभिभावकों को भी हिरासत में लिया गया. डीएम कृष्ण मोहन व एसपी अनिल कुमार सिंह से लेकर तमाम वरीय पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों की जांच में लगे रहे. परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली के दौरान ही सख्ती दिखी. प्रशासन के अधिकारी परीक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्क दिखे. केंद्रों पर तैनात जवानों को भी विशेष तौर पर हिदायत दी गयी.

जिन केंद्रों पर अभिभावक परीक्षा केंद्र के नजदीक खिडकी तक पहुंचने का प्रयास करते दिखे, उन्हें हिरासत में ले लिया गया. वीएम इंटर कॉलेज पर एक, एसएस बालिका में 13, डीएवी में 2, कमला राय कॉलेज में पांच, एसआरडी कॉलेज में पांच, मुखीराम हाइस्कूल में एक, गांधी कॉलेज में तीन, महेंद्र महिला कॉलेज में एक, हथुआ अनुमंडल में पांच इसके अलावे 19 अभिभावकों को भी नकल कराने के आरोप में पकड़ा गया. जिन्हें दो-दो हजार रुपया का जुर्माना देकर मुक्त होना पड़ा.

एसडीओ ने नकल कराने पहुंचे गैंग को पकड़ा

प्रश्नपत्र लिक कराने वाले गैंग को मुखबिरों से मिली सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खा ने छापेमारी कर चार लोगों को पकड़ लिया. पकड़े गये माफियाओं को तत्काल हिरासत में भेज दिया गया. देर शाम तक कड़ी पूछताछ कर जुर्माना के साथ छोड़ दिया गया. एसडीओ ने बताया कि ये युवक प्रश्न पत्र बटने के साथ की लिक कराने पहुंचे थे. जिन्हें डीएवी परीक्षा केंद्र से दबोचा गया.

हटाये गये वीक्षक

हथुआ स्थित गोपश्वर कॉलेज में तैनात वीक्षक को भी गड़बड़ी के आरोप में हटा दिया गया. उनकी जगह तत्काल दूसरे को जिम्मेवारी सौंपी गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel