भोरे में 360 पैकेट देसी शराब व बाइक जब्त, तस्कर गिरफ्तार

भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के विश्रामपुर के पास जगतौली ओपी की पुलिस ने 360 पीस देसी शराब व एक बाइक जब्त कर ली है.
भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के विश्रामपुर के पास जगतौली ओपी की पुलिस ने 360 पीस देसी शराब व एक बाइक जब्त कर ली है. वहीं पुलिसिया कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं उसका साथी फरार होने में कामयाब हो गया. बताया जाता है कि ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार को यह गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से शराब लेकर बाइक सवार दो युवक विश्रामपुर के रास्ते गुजरने वाले हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विश्रामपुर में छापेमारी की, जहां पुलिस को देख एक व्यक्ति बाइक से कूद कर फरार हो गया. वहीं एक को हिरासत में ले लिया गया. बाइक की तलाशी लेने पर बोरी में रखी 360 बोतल देसी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार तस्कर की पहचान कुआड़ीडीह गांव निवासी भीखम राय एवं फरार धंधेबाज की पहचान मोतीपुर एराजी गांव निवासी मुकेश गोंड के रूप में की गयी है. मामले में पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




