वासंतिक नवरात्र 21 मार्च से होगा शुरू29 को हवन के साथ होगा व्रत का पारायण पंचांग में पंचमी और षष्ठी तिथि 25 मार्च कोफोटो-1संवाददाता. गोपालगंजवासंतिक नवरात्र 21 मार्च से शुरू हो गया है. पंचांग के अनुसार पंचमी एवं षष्ठी तिथि एक ही दिन 25 मार्च को पड़ रही है. थावे स्थित प्रमुख शक्तिपीठ के मुख्य आचार्य सुरेश पांडेय के अनुसार 27 मार्च को महा अष्टमी व 28 को रामनवमी मनायी जायेगी. व्रत का पारण 29 को होगा. नवरात्र की शुरुआत यायिजय योग में हो रहा है. यह भारतीय नववर्ष का प्रथम दिन भी है. इस संवत्सर का नाम कीलक होगा. 29 को भी कुछ क्षण के लिए नवमी है लेकिन वह मान्य नहीं होगा. बसडीला के प्रमुख ज्योतिषी पं प्रभुनाथ मिश्र ने बताया कि इस संवत्सर में अनेक तथ्य उजागर होंगे. अब तक रहस्य रहे तथ्यों का भी खुलासा संभव है. देशवासियों के लिए यह संवत्सर लाभकारी होगा, जबकि राजनेताओं के लिए दुविधाभरा. मां का आगमन तुरंत (घोड़ा) पर हो रहा है. जो शुभकारी नहीं है. क्षेत्र भंग अर्थात देश व प्रदेश की सरकारों पर विपरीत असर दिखायेगा प्रभुनाथ मिश्र ने बताया कि शनिवार को पूर्वाह्न 11.30 से मध्याह्न 12.25 मिनट तक अभिजित मुहूर्त है. इस काल में कलश स्थापन श्रेयस्कर होगा. वासंतिक नवरात्र में नवगौरी के दर्शन-पूजन के साथ थावे में एक माह का ऐतिहासिक चैत मेले का शुभारंभ हो जायेगा.
BREAKING NEWS
आठ दिन का होगा चैत नवरात्र
वासंतिक नवरात्र 21 मार्च से होगा शुरू29 को हवन के साथ होगा व्रत का पारायण पंचांग में पंचमी और षष्ठी तिथि 25 मार्च कोफोटो-1संवाददाता. गोपालगंजवासंतिक नवरात्र 21 मार्च से शुरू हो गया है. पंचांग के अनुसार पंचमी एवं षष्ठी तिथि एक ही दिन 25 मार्च को पड़ रही है. थावे स्थित प्रमुख शक्तिपीठ के मुख्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement