35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन की बोगी में दब कर मौत

छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस से कमाने के लिए जा रहा था चेन्नई हथुआ : होली का त्योहार खत्म होने के बाद बाहर कमाने जा रहे युवक की मौत ट्रेन की बोगी में भीड़ से दब कर हो गयी. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जंकशन के समीप छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस में हादसा हुआ. मृतक हथुआ थाने के चैनपुर गांव का […]

छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस से कमाने के लिए जा रहा था चेन्नई
हथुआ : होली का त्योहार खत्म होने के बाद बाहर कमाने जा रहे युवक की मौत ट्रेन की बोगी में भीड़ से दब कर हो गयी. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जंकशन के समीप छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस में हादसा हुआ. मृतक हथुआ थाने के चैनपुर गांव का निवासी गोरख यादव का 25 वर्षीय पुत्र मनोज यादव बताया गया है.
बुधवार को घटना की सूचना परिजनों को मिली. देर शाम तक मृतक का शव परिजनों के घर पहुंचा. परिजनों ने बताया कि मनोज यादव चेन्नई में काम करता था. त्योहार खत्म होने के बाद गांव के संतोष यादव के साथ चेन्नई जा रहा था. ट्रेन की बोगी में अधिक भीड़ होने के कारण वह पूरी तरह से दब गया. इलाहाबाद जंकशन के समीप ट्रेन में युवक की मौत हो चुकी थी. मृतक के साथी संतोष ने परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी.
घर का इकलौता कमाऊ था
चैनपट्टी गांव के निवासी मनोज यादव घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. वह मासूम बच्चों की परवरिश को लेकर बाहर में काम करने गया था. पति की मौत से आहत पत्नी बेसुध पड़ी थी. रो-रो कर महिला ने अपना हाल बुरा कर लिया था. आसपास के लोग महिला को सांत्वना देने में जुटे थे.
नौकरी देने की मांग
मृतक के परिजनों ने रेलवे से मुआवजा और नौकरी देने की मांग की है. मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करनेवाले युवक की मौत रेलवे की लापरवाही से होने का आरोप लगाया गया है. परिजनों का आरोप है कि ट्रेन की बोगी में अगर क्षमता से अधिक यात्री नहीं रहते, तो मनोज की जान बच सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें