31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सासामुसा में सड़क के लिए, सड़क पर उतरे ग्रामीण

खजुरी मुख्य पथ को जाम कर हंगामाप्रबुद्ध लोगों के पहल पर हटा जामफोटो-25संवाददाता, सासामुसादाहा नदी में आयी बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़क की मरम्मत की खातिर ग्रामीणों का धैर्य गुरुवार को फूट पड़ा. उग्र हुए ग्रामीणों ने सासामुसा-बघउच मुख्य पथ को जाम कर जम कर हंगामा किया. हंगामे के कारण सड़क का यातायात बाधित […]

खजुरी मुख्य पथ को जाम कर हंगामाप्रबुद्ध लोगों के पहल पर हटा जामफोटो-25संवाददाता, सासामुसादाहा नदी में आयी बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़क की मरम्मत की खातिर ग्रामीणों का धैर्य गुरुवार को फूट पड़ा. उग्र हुए ग्रामीणों ने सासामुसा-बघउच मुख्य पथ को जाम कर जम कर हंगामा किया. हंगामे के कारण सड़क का यातायात बाधित हो गया. लोगों के समझाने के बाद किसी तरह जाम का हटाया जा सका. बता दंे कि सिरीसिया से लालगेगी, असंदी महुअवां, घोड़ा घाट, मकसुदपुर समेत दर्जनों गांवों को जोड़नेवाली सड़क पिछले बार आयी बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी. बनाने के लिए तथा सिरिसिया वृत्ति टोला में कटाव को रोकने के लिए ग्रामीणों ने पहले डीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक को आवेदन दिया था. मुख्यमंत्री के जन शिकायत कोषांग से कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया. फिर भी बाढ़ नियंत्रण विभाग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. ग्रामीण टाइगर कुमार पंडि़त, श्याम प्रकाश, कमल शर्मा, आनंद प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, सुमन दुबे, राजालाल घोड़, रामनरेश, देवेंद्र मिश्रा, संदीप साह, अंबिका साह, सत्येंद्र गोड़, निर्गुण साह ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया. सामाजिक कार्यकर्ता रोहिन पांडेय तथा धमेंद्र प्रसाद के समझाने पर मामला समाप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें