35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वकप : हर चौके – छक्के पर गूंजती रहीं तालियां

भारत-साउथ अफ्रीका मैच देखने के लिए टीवी से चिपके रहे खेल प्रेमी संवाददाता. गोपालगंज क्रिकेट विश्वकप के भारत-साउथ अफ्रीका मैच को देखने के लिए खेल प्रेमी शाम तक टीवी से चिपके रहे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का चौके -छक्के लगते ही लोगों की तालियां गूंजने लगती थी. रविवार होने के बावजूद शहर के […]

भारत-साउथ अफ्रीका मैच देखने के लिए टीवी से चिपके रहे खेल प्रेमी संवाददाता. गोपालगंज क्रिकेट विश्वकप के भारत-साउथ अफ्रीका मैच को देखने के लिए खेल प्रेमी शाम तक टीवी से चिपके रहे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का चौके -छक्के लगते ही लोगों की तालियां गूंजने लगती थी. रविवार होने के बावजूद शहर के अधिकतर दुकानें खुली रहीं. व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानों में टीवी लगा क्रिकेट को देखने में मशगूल रहे. क्रिकेट शुरू होते ही खेलप्रेमी टीवी के पास जाकर चिपक गये. हालांकि इस बार सिनेमा हॉल में विश्वकप को लेकर दर्शकों के लिए व्यवस्था नहीं की गयी थी. बिजली विभाग भी विश्वकप को लेकर बिजली कटौती नहीं की. पूरे दिन बिजली रही. भारत का 307 रन का पहाड़-सा स्कोर का पीछा करने में साउथ अफ्रीके के पसीने छूट गये. साउथ अफ्रीका के जब- जब विकेट गिरे तब-तब पटाखे छूटे. शाम को साउथ अफ्रीका के 177 रन पर ऑल आउट होते ही खेलप्रेमियों में जश्न का माहौल बन गया. चौक -चौराहों पर एक- दूसरे को मिठाइयां बांटते हुए खेलप्रेमी दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें