Advertisement
ब्योरा नहीं देनेवाले पदाधिकारियों के वेतन पर लगेगी रोक
गोपालगंज : अबतक संपत्ति का ब्योरा नहीं देनेवाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि 31 जनवरी तक अपने कार्यालय के सभी कर्मियों की सूची सौंप दें. साथ 15 फरवरी तक सभी कर्मियों की संपत्ति का ब्योरा व्ययन एवं निकासी […]
गोपालगंज : अबतक संपत्ति का ब्योरा नहीं देनेवाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि 31 जनवरी तक अपने कार्यालय के सभी कर्मियों की सूची सौंप दें.
साथ 15 फरवरी तक सभी कर्मियों की संपत्ति का ब्योरा व्ययन एवं निकासी पदाधिकारी जमा करेंगे, ताकि कर्मियों के फरवरी के वेतन की निकासी की जा सके. विभाग के इस निर्देश के बाद भी जहां गत 31 जनवरी तक कर्मियों की सूची नहीं सौंपी गयी, वहीं 15 फरवरी तक संपत्ति का ब्योरा नहीं जमा किया गया. इसके बाद पदाधिकारियों के द्वारा वैसे पदाधिकारियों को चिह्न्ति किया गया है, जिनके द्वारा संपत्ति का ब्योरा नहीं सौंपा गया है. सभी चिह्न्ति 20 पदाधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement