गोपालगंज. थावे थाना क्षेत्र के लोहरपट्टी गांव में भूमि विवाद को लेकर पति-पत्नी पर फरसे से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया. घायल दंपती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. बताया जाता है कि शुक्रवार को मंजूर आलम अपने घर पर थे, तभी उसका पड़ोसी जमीन पर कब्जा करने लगा.
विरोध करने पर फरसे से हमला कर घायल कर दिया गया. पति को पीटते देख बचाने पहुंची पत्नी व बहू को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. इस मामले को लेकर थाने में घायल के बयान पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.