हथुआ: मीरगंज थाना क्षेत्र के मछागर लक्षी गांव के समीप अनियंत्रित बोलेरो ने साइकिल और बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि तीसरे को डॉक्टरों ने गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना के बाद बोलेरोचालक भागने में सफल रहा है.
मृतकों की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के पेउली गांव के राजेश कुमार सिंह तथा कालोपट्टी गांव के मोहन बैठा के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र के मछगर लक्षी राम पंचायत भवन के समीप हथुआ से अपने घर बाइक से पेउली गांव के राजेश कुमार सिंह जा रहे थे.
उनके आगे बाइक से पेउली गांव के मोहन बैठा तथा मैनुद्दीन साईं जा रहे थे. बड़का गांव की तरफ से गुरुवार की देर शाम बरात लेकर जा रही बोलेरो ने अनियंत्रित होकर पहले साइकिल को टक्कर मारी, इसके बाद बाइक सवार को कुचल कर भाग निकला. आसपास के लोग घायलों को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने राजेश कुमार सिंह तथा मोहन बैठा को मृत घोषित कर दिया, जबकि मैनुद्दीन साईं की हालत नाजुक देख रेफर कर दिया गया.