गोपालगंज: कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, थावे के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के पूर्व डीइओ अशोक कुमार ने डीएम कृष्ण मोहन के निर्देश के आलोक में भौतिक निरीक्षण किया. इस दौरान इससे संबंधित कई गड़बडि़यां पायी गयीं.
इसकी जानकारी डीइओ ने दी. उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापिका सह संचालिका द्वारा 16 जनवरी को उद्घाटन के लिए सूचना दी गयी थी. इसके तहत डीएम ने डीइओ को निर्देश दिया कि इसका भौतिक निरीक्षण कर आश्वस्त हो लें, ताकि सारी व्यवस्था पूरी करने के पश्चात भवन को उद्घाटन किया जा सके. निर्देश के तहत डीइओ ने उक्त विद्यालय के नवनिर्मित भवन की भौतिक जांच की.
इस दौरान विद्यालय के अंदर काफी गंदगी पायी गयी. बने शौचालय, दरवाजों में गड़बड़ी के अलावा अन्य कई गड़बडि़यां उजागर हुईं. प्रधानाध्यापिका द्वारा कंबल, बेडशीट तथा तोशक आदि की खरीदारी नहीं की गयी थी. प्रधानाध्यापिका ने बताया कि राशि इस मद में प्राप्त नहीं है. पूछे गये स्पष्टीकरण के तहत राशि 13 दिसंबर को ही भेज दी गयी है. उपरोक्त तथ्यों के आलोक में डीइओ ने प्रधानाध्यापिका सहित डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान, एइ सर्वशिक्षा अभियान, जेइ सर्वशिक्षा अभियान तथा टीएस सर्वशिक्षा अभियान अंचल थावे से अपना -अपना स्पष्टीकरण साक्ष्य सहित यथाशीघ्र देने का निर्देश दिया है, ताकि सभी तथ्यों को डीएम के समक्ष रखा जा सके. साथ ही यह भी स्पष्ट करें कि सभी कार्य विभागीय नियमों के अनुरूप पूर्ण कर लिये गये हैं.