कंपनी में फंसने के बाद परिजनों की अटकी है सांसगम में डूब पूरा परिवार, अब देख रहे लौटने की राहमां की आंखों से नहीं थम रहा आंसूफोटो-17संवाददाता, गोपालगंजवह सपनों को संवारने के लिए दुबई गया था. घर के लोगों का विरोध कर वह रेयान इंजीनियरिंग कंपनी में काम करने के लिए एजेंट को डेढ़ लाख रुपये देकर गया था. उसे क्या पता था कि इस दुर्दशा को भी झेलना पड़ेगा. आज दुबई में जाकर शहर के सरेया वार्ड नं-3 के निवासी सोनू सिंह बुरी तरह से फंसा हुआ है. उसने जब अपनी व्यथा अपने परिजनों को बतायी, तो परिजनों की सांस अटक गयी. रजवाही कॉलोनी के निवासी सुरेश सिंह का भांजा सोनू सिंह के बारे में दुबई से आयी खबर सुन कर सगे -संबंधी और दोस्तांे में मायूसी छा गयी है. सोनू की मां किरण देवी की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा. सोनू का छोटा भाई किनसू भी परेशान हो उठा है. वह बार – बार भाई का हाल जानने के लिए फोन पर संपर्क बनाये हुए है, जबकि पिता बेतिया में संवेदक का काम करते हैं. प्रभात खबर की टीम जब सोनू के परिजनों से मिलने पहुंची, तो मां फफक पड़ी. मां ने कहा कि उसे विदेश जाने से रोका था, लेकिन वह अपनों सपनों को पूरा करने की जिद में चला गया. जब तक मेरा बेटा वापस नहीं आ जाता, तब तक न तो दिन में चैन मिल रहा और न ही रात में नींद आ रही है. पूरा परिवार चिंता में डूबा हुआ है. परिजन अपने लाल की सकुशल वापसी के लिए हर प्रयास करने में लगे हुए हैं.
BREAKING NEWS
दुबई में बंधक.. सपनों को संवारने के लिए गये थे सात समंदर पार
कंपनी में फंसने के बाद परिजनों की अटकी है सांसगम में डूब पूरा परिवार, अब देख रहे लौटने की राहमां की आंखों से नहीं थम रहा आंसूफोटो-17संवाददाता, गोपालगंजवह सपनों को संवारने के लिए दुबई गया था. घर के लोगों का विरोध कर वह रेयान इंजीनियरिंग कंपनी में काम करने के लिए एजेंट को डेढ़ लाख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement