31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्ता में आयी भाजपा, तो मिलेगा टैबलेट : विधायक

साइकिल व छात्रवृत्ति राशि का हुआ वितरणबरइपट्टी उच्च विद्यालय में लगा कैंपप्रोत्साहन राशि पा खिले छात्राओं के चेहराफोटो-22संवाददाता, गोपालगंजसदर प्रखंड के उच्च विद्यालय, बरइपट्टी में छात्र-छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री साइकिल योजना की राशि का वितरण कैंप आयोजित कर किया गया. कैंप का उद्घाटन सदर विधायक सुबास सिंह ने किया. उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को […]

साइकिल व छात्रवृत्ति राशि का हुआ वितरणबरइपट्टी उच्च विद्यालय में लगा कैंपप्रोत्साहन राशि पा खिले छात्राओं के चेहराफोटो-22संवाददाता, गोपालगंजसदर प्रखंड के उच्च विद्यालय, बरइपट्टी में छात्र-छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री साइकिल योजना की राशि का वितरण कैंप आयोजित कर किया गया. कैंप का उद्घाटन सदर विधायक सुबास सिंह ने किया. उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ऐसी संपत्ति है, जिसे कोई बांट नहीं सकता. सरकार का ध्यान भी शिक्षा की ओर है. भाजपा अगली बार सत्ता में आयी, तो सभी स्कूली छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिया जायेगा, ताकि वे शिक्षा के साथ -साथ कंप्यूटर का संपूर्ण ज्ञान हासिल कर सके. छात्र-छात्राओं के शिक्षा को लेकर हर स्तर पर बेहतर प्रयास किया जायेगा. इस दौरान विधायक ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया. राशि पाते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे. विद्यालय के 121 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल, 135 छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक एवं नौ छात्राओं के बीच प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया. इस मौके पर मिथिलेश राय, सत्येंद्र सिंह, अवधेश राय, काशी बाबू के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक भी मौजूद थे.बीडीओ ने बंटी छात्रवृत्ति राशिसिधवलिया. स्थानीय प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गंगवा में छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने राशि का वितरण किया गया. छात्रवृत्ति राशि पा छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच 1.40 लाख रुपये की राशि का वितरण किया गया. इस मौके पर शिक्षक विनय कुमार सिंह, सुनील यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें