प्रखंड कार्यालय के समक्ष किया हंगामा साल में महज तीन बार केरोसिन देने का लगाया आरोप फोटो न. 26 संवाददाता. थावे राशन और केरोसिन नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच कर हंगामा किया. इस कारण काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा. बीडीओ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने ग्रामीणों के आरोप को जांच करा कर कार्रवाई करने का भरोसा दिला, तब ग्रामीण शांत हुए. शुक्रवार की सुबह 11 बजे थावे प्रखंड की एकडेरवां पंचायत के वार्ड 17 व 18 के लाभुक लालझरी देवी, अनिता देवी, निर्मला देवी, जोनिया कुंवर, वार्ड सदस्य दुर्गावती देवी के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय पर पहुंच कर आरोप लगाया कि डीलर के द्वारा एक वर्ष में महज तीन से चार बार केरोसिन और राशन दिया गया है. दिसंबर में केरोसिन देने के दौरान पिछले आठ माह के खाली रजिस्टर को भर दिया गया. वहीं, विदेशी टोला वार्ड 10 की सदस्य कृष्णावती देवी ने बताया कि तीन माह से डीलर के द्वारा राशन और केरोसिन का वितरण नहीं किया गया है. बीडीओ ने पूरे मामले की अपने स्तर से जांच कराने की बात कही है.
राशन-किरोसिन न मिलने का विरोध किया
प्रखंड कार्यालय के समक्ष किया हंगामा साल में महज तीन बार केरोसिन देने का लगाया आरोप फोटो न. 26 संवाददाता. थावे राशन और केरोसिन नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच कर हंगामा किया. इस कारण काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा. बीडीओ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने ग्रामीणों के आरोप को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement