10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

254 लीटर शराब बरामद, तस्कर सहित टेंपो जब्त

गोपालगंज. जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कुचायकोट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को कार्रवाई करते हुए भठवां ओवरब्रिज के पास से एक तस्कर को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया.

गोपालगंज. जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कुचायकोट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को कार्रवाई करते हुए भठवां ओवरब्रिज के पास से एक तस्कर को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान यूपी के कुशीनगर जिला तरेया सुजान थाना के सलेमगढ़ सियरहा निवासी स्व. तपी साह के पुत्र राज कुमार के रूप में की गयी. पुलिस ने उसके कब्जे से 54 लीटर विदेशी शराब बरामद की. तस्कर शराब की खेप को लेकर कहां जा रहा था, इस संबंध में पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है. इधर मीरगंज थाना क्षेत्र के तरऊचक गांव में पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में अवैध शराब निर्माण का अड्डा मिला. मौके पर लगभग 200 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब पुलिस ने नष्ट कर दी. साथ ही मौके से कई शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किये गये. पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण व तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों पर सख्ती बरती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel