29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को तकनीक से जोड़ रहा कृषि मेला

-मेले में उमड़ी किसानों की भीड़फोटो न. 22संवाददाता, गोपालगंजठंड के बावजूद मिंज स्टेडियम लोगों से भरा है. यहां आयोजन हुआ मेले का. चाय-पकौड़ी की दुकाने सजी हैं. यहां बैलून और खिलौने के बजाय बिक रहे हैं अत्याधुनिक कृषि यंत्र और खरीदार बने हैं किसान. 37 दुकान, सैकड़ों यंत्र और दो हजार से अधिक की भीड़ […]

-मेले में उमड़ी किसानों की भीड़फोटो न. 22संवाददाता, गोपालगंजठंड के बावजूद मिंज स्टेडियम लोगों से भरा है. यहां आयोजन हुआ मेले का. चाय-पकौड़ी की दुकाने सजी हैं. यहां बैलून और खिलौने के बजाय बिक रहे हैं अत्याधुनिक कृषि यंत्र और खरीदार बने हैं किसान. 37 दुकान, सैकड़ों यंत्र और दो हजार से अधिक की भीड़ जिले में किसान और खेती किसानी के बढ़ते कदम को बयां कर रहे हैं. पहली बार जब मेला लगा था तब मात्र यह दर्शनीय बन कर रह गया. कालांतर में बदलाव के दौर में आज कृषि मेला किसानों को तकनीक से जोड़ दिया गया है. कृषि यंत्र खरीदने का स्थल बन गया है यह मेला. कोई टै्रक्टर खरीदने में मशगूल है, तो कोई पंप सेट. मेले की उपलब्धि देखी जाये, तो इसने न सिर्फ किसानों को आधुनिक तकनीक और यंत्र से जोड़ दिया है, बल्कि किसानों की दिशा दी है और बदलती दिशा से न सिर्फ किसानों की दशा बदल रही है, बल्कि पर परागत कृषि अब व्यावसायिक भी बन गयी है. इन दिनों जिला का प्रत्येक 20वां किसान आधुनिक यंत्र से सुसज्जित है. इसमें अहम योगदान मेले का है, जिसकी बदौलत किसान कृषि जगत में एक नयी लकीर खींचने को बेताब हैं. कृषि यंत्र एक नजर मेंकुल आबादी – 30 लाख लगभगपंप सेट – 18700ट्रैक्टर – 5 हजाररोटावेटर- 15 सौप्लानर- 12 सौअन्य यंत्र – 1.5 लाखक्या कहते हैं अधिकारीजिले में कृषि यंत्र के प्रति किसान आकृष्ट हैं. बहुतों के पास कृषि यंत्र हैं तथा लगातार किसान इसकी खरीदारी कर रहे हैं. मेले में बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है. डॉ रवींद्र सिंह जिला कृषि पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें