गोपालगंज : ट्रक की चपेट में आने से शुक्रवार को एक नवजात की मौत हो गयी और मां गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे आंबेडकर चौक से घोष मोड़ तक अफरातफरी मची रही. घटना की खबर पर तत्काल नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर चालक सहित ट्रक को जब्त कर लिया.
बताया गया है कि कि मांझा थाने के जगन्नाथ गांव की विंदा राम की पत्नी चंपा देवी अपने दो माह के पुत्र अन्नू कुमार उर्फ कृष्णा को लेकर सदर अस्पताल जेबीएसवाइ की राशि लेने के लिए आयी थी. वह सवारी गाड़ी से उतर कर ज्यो ही घोष मोड़ पहुंची कि एक बाइक ने उसे ठोकर मार दी, जिससे नवजात उसकी गोद से गिर गया. चंपा जहां बाइक से घायल हो गयी, वहीं सड़क पर गिरे नवजात ट्रक की चपेट में आ गया.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस बालू लदे ट्रक को जब्त कर लिया एवं छपरा के दरियापुर थाने के मिसाई गांव के चालक उपेंद्र कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, सदर एसडीओ रेयाज अहमद खां घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
