मंगलवार से होगा प्रोत्साहन राशि का वितरण- बीसी वर्ग से 820 छात्र मैट्रिक में हुए हैं उत्तीर्ण – बांटे जायंेगे 82 लाखसंवाददाता.गोपालगंजमैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए जिले में मेधा छात्रवृत्ति सह प्रोत्साहन राशि के वितरण एक पखवारे से जारी है. राशि प्राप्त करनेवाले छात्रों में जहां उमंग है, वहीं जो बाकी हैं उनमें उम्मीद है. अल्पसंख्यक और एससी /एसटी वर्ग के छात्रों के बीच मेधा छात्रवृत्ति का वितरण कार्य पूरा करने के बाद अब अत्यंत पिछड़ा वर्ग (बीसी वन) के छात्रों को प्रोत्साहन राशि देने की तैयारी की गयी है. बीसी वन वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच दो दिसंबर से राशि वितरित की जायेगी. जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि अत्यंत पिछड़ा वर्ग में इस वर्ष मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होनेवाले छात्र-छात्राओं की संख्या 820 है. इन्हें छात्रवृत्ति के रूप में 10 हजार के चेक दिये जायेंगे. इसके लिए शहर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय में कैंप बनाया गया है, जहां दो दिसंबर से पांच दिसंबर तक प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जायेगा. इधर, राशि वितरण की घोषणा की तिथि से लाभान्वित होनेवाले छात्र-छात्राओं में खुशी है. वहीं, सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच 15 दिसंबर से मेधा छात्रवृत्ति वितरित होने की संभावना है.
BREAKING NEWS
मेधा छात्रवृत्ति. अब बीसी वन की बारी
मंगलवार से होगा प्रोत्साहन राशि का वितरण- बीसी वर्ग से 820 छात्र मैट्रिक में हुए हैं उत्तीर्ण – बांटे जायंेगे 82 लाखसंवाददाता.गोपालगंजमैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए जिले में मेधा छात्रवृत्ति सह प्रोत्साहन राशि के वितरण एक पखवारे से जारी है. राशि प्राप्त करनेवाले छात्रों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement