10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की बाइकों के सौदे की तैयारी कर रहे दो शातिर चोर धराये, पांच बाइकें बरामद

फुलवरिया. स्थानीय पुलिस ने वाहन चोरी के एक नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए पांच चोरी की बाइकें बरामद की हैं.

फुलवरिया. स्थानीय पुलिस ने वाहन चोरी के एक नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए पांच चोरी की बाइकें बरामद की हैं. इस अभियान के तहत दो शातिर चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई विशेष छापेमारी अभियान के तहत की गयी. थानाध्यक्ष जय हिंद यादव ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मदरवानी गांव निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र राजू यादव और सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के काली विशुनपुरा गांव निवासी शारदानंद राम के पुत्र रोहित कुमार राम के रूप में हुई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों युवक चोरी की बाइक के साथ सौदे की तैयारी में हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और दोनों को रंगेहाथ धर दबोचा.

पकड़े गये चोरों की निशानदेही पर बरामद हुईं बाइकें

पूछताछ के दौरान दोनों शातिरों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से पांच चोरी की बाइक बरामद की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि ये आरोपित लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे और इनकी तलाश पुलिस को कई दिनों से थी. बरामद बाइकों के इंजन नंबर और दस्तावेजों के आधार पर उनके वास्तविक मालिकों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि इस कार्रवाई से वाहन चोर गिरोह के नेटवर्क को तोड़ने में बड़ी मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel