बरौली. राज्यस्तरीय ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता, जो 21 दिसंबर को पटना के खेल भवन में आयोजित की गयी थी, उसमें बरौली के खिलाड़ियों का पूर्व की तरह जलवा बरकरार रहा. इस प्रतियोगिता में पूरे जिले से 17 खिलाड़ियों की टीम ने हिस्सा लिया था, जिसमे से चार खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल मिला. अच्छी बात ये रही कि इन चार गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ियों में महिमा कुमारी तथा अंकित राज, दोनो ही बरौली के हैं और एसए पब्लिक स्कूल के छात्र हैं. दोनो ही बरौली के -द ताइक्वांडों एंड फिजीकल अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं. खिलाड़ियों की इस सफलता से न केवल खिलाड़ियों के गांव बनकट तथा बरौली में बल्कि उनके प्रशिक्षण संस्थान के सदस्यों में भी खुशी देखी जा रही है. उक्त खिलाड़ियों को पूर्व में भी कई प्रतियोगिताओं में मेडल मिल चुका है. दोनों खिलाड़ियों के मेडल के साथ वापस लौटने पर प्रशिक्षण संस्थान के संचालक दिलीप कुमार दास, कोच सुप्रिया कुमारी, रितेश ठाकुर, आदित्य कुमार एवं कुंदन कुमार ने विजेता खिलाड़ियों का स्वागत फूलों की माला पहनाकर, बुके देकर तथा मिठाई खिलाकर किया. सभी लोगों ने दोनों विजेता खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

