भोरे. विजयीपुर प्रखंड के भरपुरवां एवं सिकटिया गांवों में बिजली कंपनी ने छापेमारी कर 25 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा. सभी पर जुर्माना लगाया है. विजयीपुर के जेइ जग नारायण सिंह एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें भरपुरवां गांव के जयदीप राम पर 7522, मंजित राम पर 2508, बंका यादव पर 5014, ब्रजेश मिश्रा पर 12536 रुपये का जुर्माना लगाते हुए विजयीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, सिकटिया गांव में भी टीम ने छापेमारी की, जिसमें बदरी यादव पर 14540, रामाशीष यादव पर 14666, वशिष्ठ राजभर पर 6000, नरसिंग यादव पर 23068, ब्यास कुशवाहा पर 12536, रामधारी यादव पर 21060, सुरेश यादव पर 2508, लालचंद राजभर पर 5014, अवधेश भगत पर 11532, पप्पु यादव पर 23566, अमीन यादव पर 9026, झगरू यादव पर 7522, सुरेश भगत पर 17046, किसमती देवी पर 5014, लोचन यादव पर 5014, आनंद लाल कुशवाहा पर 5014, अनिल यादव पर 7522, राधाकिशुन यादव पर 7522, सुभाष यादव पर 10028, कोमल भगत पर 13036, केआर यादव पर 2508 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
BREAKING NEWS
बिजली चोरी मामले में 25 पर प्राथमिकी दर्ज
भोरे. विजयीपुर प्रखंड के भरपुरवां एवं सिकटिया गांवों में बिजली कंपनी ने छापेमारी कर 25 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा. सभी पर जुर्माना लगाया है. विजयीपुर के जेइ जग नारायण सिंह एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें भरपुरवां गांव के जयदीप राम पर 7522, मंजित राम पर 2508, बंका यादव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement