25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुचायकोट की 40 पंचायतों के नागरिकों का होगा सम्मान

गोपालगंज : कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र की 40 पंचायतों के नागरिकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है. जदयू विधायक सह प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के सभापति अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे ने विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को हथुआ राज पेट्रोलियम के परिसर में तैयारी की समीक्षा की. विधायक ने कहा […]

गोपालगंज : कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र की 40 पंचायतों के नागरिकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है. जदयू विधायक सह प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के सभापति अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे ने विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को हथुआ राज पेट्रोलियम के परिसर में तैयारी की समीक्षा की.

विधायक ने कहा कि 27 दिसंबर को पंचदेवरी प्रखंड के महुवाआ, कोईशा खुर्द, सिकटिया, मंजवालिया, 28 को सेमारिया, भगवानपुर, खालगांव बनकटिया, 29 को मगहिया, सेमरा, सोनहुलगोखुल, विक्रमपुर, 30 को संगवाडीह, बड़हरा,पुरखाश, अहिरौली दुबौली 30 को टोला सिपाया, सलेहपुर, कालामटहिनियां, दुर्ग मटहिनियां, के नागरिकों को सम्मानित किया जायेगा.
साथ ही कुचायकोट के दो जनवरी को बलिवान सागर, तिवारी मटिहानिया, रामपुर माधो, बखरी तीन को सिसवां, उचकागांव, भगवानपुर , चार को बनकटा, ढ़ोढ़वलिया, मठिया हरदो, जलालपुर, पांच को अहियापुर, मतिया खास, वनतैल, खजूरी छह को रामपुरखरेया, सासामुसा, सिरसिया, बंगाल खाड़ के सम्मानित बुजुर्ग महिला, पुरुष युवा एवं बच्चों को शामिल किया जायेगा.
इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र के जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मो तौहीद अरविंद पटेल, प्रमुखपति अखिलेश सिंह, चंद्रिका कुशवाहा, शैलेश ओझा, पप्पू पांडेय, देवेंद्र पांडेय, श्याम बिहारी पांडेय, दुर्गेश मिश्रा, मकसूदन शाह, अनिल यादव, रितेश यादव, भूखी सिंह, विशाल चौबे, रवि आलम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें