गोपालगंज : मिंज स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में सारा इंटरनेशनल हथुआ ने बाजी मार ली. सारा इंटरनेशनल की टीम ने बाल विद्या मंदिर गोपालगंज टीम को 1-0 से हरा दिया. कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले की चयनित छह टीमों ने भाग लिया.
Advertisement
फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में सारा इंटरनेशनल ने 1-0 से मारी बाजी
गोपालगंज : मिंज स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में सारा इंटरनेशनल हथुआ ने बाजी मार ली. सारा इंटरनेशनल की टीम ने बाल विद्या मंदिर गोपालगंज टीम को 1-0 से हरा दिया. कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले की चयनित छह टीमों ने भाग […]
पुल ए का सेमीफाइनल मैच बाल विद्या मंदिर और बिहार विकास विद्यालय के बीच खेला गया. पहले सेमीफाइनल मैच में बाल विद्या मंदिर ने बिहार विकास विद्यालय को 5-0 से हरा दिया. मैच में सुनील साह, माधव ठाकुर और दिनेश प्रसाद ने निर्णायक की भूमिका निभायी.
पुल बी का सेमीफाइनल मैच गांधी स्मारक उच्च विद्यायल भोरे और सारा इंटरनेशनल हथुआ के बीच खेला गया, जिसमें सारा इंटरनेशनल ने गांधी स्मारक को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली. थोड़ी देर विश्राम के बाद बाल विकास मंदिर व सारा इंटरनेशनल के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. अधिकारियों ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की.
पूरे प्रतियोगिता का आयोजन शारीरिक शिक्षा के उपाधीक्षक मनोज कुमार की देखरेख में हुआ. मौके पर शारीरिक शिक्षक मुरलीधर प्रसाद राय, राजेश्वर प्रसाद, राजीव कुमार सिंह, ज्योतिभूषण सिंह, अशोक सिंह, अमित सिंह आदि उपस्थित थे. खेल अधिकारी ने बताया कि चयनित टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement