गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में छेड़खानी से आहत होकर छात्रा के खुदकुशी करने के मामले में पुलिस कप्तान निताशा गुरिया ने महिला थानाध्यक्ष कुमकुम कुमारी को निलंबित कर दिया है. सदर एसडीपीओ नरेश पासवान की जांच के बाद यह कार्रवाई की गयी है. महिला थानाध्यक्ष पर पीड़िता के परिजनों के साथ थाने में अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप है.
एसपी ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि महिला थानाध्यक्ष ने शिकायत करने आये परिजनों के साथ सही तरीके से बात नहीं की थी. जांच में दोषी पाये जाने पर निलंबित की गयी हैं. महिला थानाध्यक्ष के निलंबित होने के बाद फिलहाल किसी को प्रभार नहीं दिया गया है. एसपी ने कहा कि मांझा थाने में परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. फरार आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं, घटना के बाद गांव में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है.
गौरतलब है कि मांझा थाना क्षेत्र के जगरनाथा गांव की छात्रा से कोचिंग जाने के दौरान कुछ युवक छेड़खानी करते थे. नगर थाना के सरेया काली स्थान रोड में तीन अगस्त को छेड़खानी के दौरान छात्रा को धमकी दी गयी थी. छात्रा के परिजनों ने चार अगस्त को महिला थाने में जाकर शिकायत की थी, लेकिन महिला पुलिस ने कार्रवाई करने के बदले मामले को दबाने के लिए परिजनों पर दबाव बनाया. उसी रात आरोपितों ने घर पर आकर छात्रा का अपहरण करने की धमकी दी, जिससे आहत होकर चार अगस्त की रात में छात्रा ने सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी कर ली थी.