36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल में भारी बारिश की आशंका, हाइ अलर्ट

गोपालगंज : नेपाल में अगले 48 घंटों में गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने सोमवार को हाइ अलर्ट करते हुए निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया है. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत […]

गोपालगंज : नेपाल में अगले 48 घंटों में गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने सोमवार को हाइ अलर्ट करते हुए निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया है. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के वीडियो कॉन्फ्रेंस में गोपालगंज व आसपास के जिलों में भारी बारिश की बात कही गयी है.

नेपाल में बारिश के कारण 24 जुलाई तक तीन लाख क्यूसेक जल डिस्चार्ज होने के आसार बने हुए हैं. वहीं डीएम ने बताया कि सभी छह प्रखंडों के बीडीओ, सीओ एवं यहां बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी विशेष चौकसी रख रहे हैं. बाढ़ से निबटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. किसी तरह की चिंता की बात नहीं है.
उधर, विशंभरपुर के पास तटबंध पर बचाव कार्य नदी में समाने लगा है. हालांकि बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता उसे रिस्टोर करने में जुटे हैं. बांध पर अहिरौलीदान से लेकर विशुनपुर तक नदी का दबाव है. यहां नदी तटबंध से सटकर बह रही है, जिससे सर्वाधिक खतरा यहां मंडरा रहा है. नदी के घटते-बढ़ते जल स्तर से स्थिति संवेदनशील बनी हुई है.
गंडक का जल स्तर घटते ही कटाव हुआ तेज : तरफ गंडक का जल स्तर कम होने के साथ ही स्थानीय प्रखंड के सलेमपुर घाट के सामने एक बार फिर से कटाव शुरू हो गया है. इससे जिओ बैग से बना बेडवार का कुछ हिस्सा नदी में समाहित होने के कगार पर है.
ग्रामीणों का कहना है कि अगर बेडवार नदी में चला गया तो फिर तटबंध पर दबाव बढ़ जायेगा. कटाव फिर से शुरू हो जाने से ग्रामीण दहशत में हैं. बता दें कि कटाव को रोकने के लिए विभाग ने कार्य कराया था.पिछले दिनों पानी बढ़ने का साथ ही कटाव भी रुक गया था. लेकिन, अब जल स्तर कम होने के बाद कटाव फिर से शुरू हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें