गोपालगंज : पंचायत भवनों पर 26 जून को अधिकारी रात्रि विश्राम करेंगे. इस दौरानग्राम पंचायत स्तर के सभी कर्मी, मुखिया, सरपंच के साथ मौजूद रहेंगे. गांव के लोगों की समस्याओं को सुना जायेगा. योजनाओं की समीक्षा की जायेगी. रात्रि विश्राम के साथ ही पंचायत में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन, शौचालय निर्माण में अनुदान, गांवों में लगने वाले नल-जल योजना, गली-नली योजना, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री सम्मान योजनाओं को लेकर कार्य किया जायेगा.
Advertisement
पहल : पंचायत भवनों पर 26 की रात्रि अधिकारी करेंगे विश्राम
गोपालगंज : पंचायत भवनों पर 26 जून को अधिकारी रात्रि विश्राम करेंगे. इस दौरानग्राम पंचायत स्तर के सभी कर्मी, मुखिया, सरपंच के साथ मौजूद रहेंगे. गांव के लोगों की समस्याओं को सुना जायेगा. योजनाओं की समीक्षा की जायेगी. रात्रि विश्राम के साथ ही पंचायत में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन, शौचालय निर्माण में अनुदान, गांवों में लगने […]
इस रात्रि विश्राम में बीडीओ से लेकर डीएम तक शामिल होंगे. डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि पंचायतों में जब अधिकारी जायेंगे तो पंचायत के कार्यों में तेजी आयेगी. पंचायत भवन पर स्थित आरटीपीएस से आवास प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, पेंशन व दाखिल-खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन देकर इसका लाभ लिया जा सकता है. इसका लाभ आम लोगों को मिले इसके लिए रात्रि विश्राम जरूरी है.डीएम के आदेश के बाद प्रशासन के अधिकारी पंचायतों में रात्रि विश्राम की तैयारी में जुट गये हैं.
रात्रि विश्राम से पंचायत भवनों पर अगर कोई संसाधन की कमी होगी तो उसे ठीक कराया जायेगा. बिजली, पानी, शौचालय आदि को भी दुरुस्त कराया जायेगा. कई पंचायत सरकार भवन ऐसे भी हैं, जहां बनने के बाद से ही ताला बंद है. ऐसे में अधिकारियों के रात्रि विश्राम से बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होगा. कुचायकोट प्रखंड के मुख्यालय पर बने पंचायत सरकार भवन तथा रामपुर खरेया के पंचायत सरकार भवन की जांच में विकास आयुक्त सुबास शर्मा ने धांधली पायी. कुचायकोट में दूसरे लोगों का कब्जा था तो रामपुर खरेया के भवन में ताला कभी खुलता ही नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement