Advertisement
गोपालगंज समेत 280 ब्लॉक सूखाग्रस्त
गोपालगंज : राज्य के 25 जिलों के 280 प्रखंड सूखाग्रस्त हैं. इनमें गोपालगंज जिले के सभी 14 प्रखंड भी शामिल हैं. सूखे की स्थिति से निबटने के लिए राज्य सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. ये बातें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को यहां प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि इन प्रखंडों […]
गोपालगंज : राज्य के 25 जिलों के 280 प्रखंड सूखाग्रस्त हैं. इनमें गोपालगंज जिले के सभी 14 प्रखंड भी शामिल हैं. सूखे की स्थिति से निबटने के लिए राज्य सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. ये बातें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को यहां प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि इन प्रखंडों के किसानों को 925 करोड़ की राशि से कृषि इनपुट अनुदान दिया जायेगा, जिससे 14 लाख किसान लाभान्वित होंगे.
वहीं, सिंचाई के लिए किसानों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया जायेगा. किसानों को सिंचाई के लिए बिजली बिल का भुगतान 75 पैसे प्रति यूनिट की दर से करना होगा. सरकार जल्द ही सोलर पंप से सिंचाई की व्यवस्था शुरू करेगी, ताकि किसानों के लिए कृषि कार्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement