12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदाम में लगी आग, 60 लाख की संपत्ति राख

गोपालगंज : शहर के कमला राय कॉलेज रोड स्थित मनोज हार्डवेयर के गोदाम में मंगलवार की देर रात शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि धीरे-धीरे गोदाम से अन्य कमरों में फैल गयी. दमकल ने करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस अगलगी में करीब […]

गोपालगंज : शहर के कमला राय कॉलेज रोड स्थित मनोज हार्डवेयर के गोदाम में मंगलवार की देर रात शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि धीरे-धीरे गोदाम से अन्य कमरों में फैल गयी. दमकल ने करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस अगलगी में करीब 60 लाख रुपये की संपत्ति जलकर नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात के करीब दो बजे आग की लपटों को देख आसपास के लोगों ने गोदाम मालिक को सूचना दी. सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस पहुंच गयी और दमकल टीम को मौके पर बुला लिया गया. रात से ही आग को बुझाने का प्रयास शुरू हो गया, लेकिन ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण स्थिति कुछ ही देर में विकराल हो गयी.
आसपास के लोग घर छोड़कर इधर-उधर भागने लगे. वहीं, मकान में मौजूद लोग भी अपनी जान बचाने के लिए बाहर निकल गये. घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार से पुलिस पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.
आग की लपटें इस कदर बढ़ गयी थी कि दमकल की दो अतिरिक्त गाड़ियों को हथुआ फायर स्टेशन से मंगानी पड़ी. दमकल की चार बड़ी गाड़ियां आग को बुझाने में लगी हुई थीं. जिला अग्निशमन पदाधिकारी अनिल तिवारी ने कहा कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. उन्होंने कहा कि पानी की किल्लत होने के कारण थोड़ी परेशानी हुई.
दमकल को नहीं मिला पानी कुचायकोट से लाया गया
आग लगने के बाद दमकल का पानी मौके पर ही समाप्त हो गया. शहर में पानी के लिए कोई इंतजाम नहीं होने के कारण पीएचइडी की टंकी से पानी अबतक मिल रहा था, लेकिन बुधवार की सुबह में पानी वहां भी नहीं मिला. बाद में कुचायकोट स्थित पूंज लॉयड के बेस कैंप से पानी मंगाया गया. इस प्रक्रिया में दमकल को काफी समय लग गया, जिससे लोगों में आक्रोश था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें