गोपालगंज : लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गयी. आचार संहिता के दूसरे दिन सोमवार को भी गोपालगंज का प्रशासन सक्रिय दिखा. शहर में नगर पर्षद की टीम के साथ पोस्टर और बैनर हटाया गया.
Advertisement
आदर्श आचार संहिता लागू होते ही उतरने लगे नेताओं के पोस्टर-बैनर
गोपालगंज : लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गयी. आचार संहिता के दूसरे दिन सोमवार को भी गोपालगंज का प्रशासन सक्रिय दिखा. शहर में नगर पर्षद की टीम के साथ पोस्टर और बैनर हटाया गया. इसके साथ ही सभी क्षेत्रों में बीडीओ व सीओ द्वारा लोगों को आचार संहिता का पालन […]
इसके साथ ही सभी क्षेत्रों में बीडीओ व सीओ द्वारा लोगों को आचार संहिता का पालन करने को लेकर जागरूक किया गया. मांझा प्रखंड परिसर में लगे बैनर-पोस्टर को सीओ के नेतृत्व में हटाया गया.
सोमवार को सीओ शाहिद अख्तर के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय के अलावा ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर बैनर-पोस्टर को हटवाया गया. वहीं विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ वेदप्रकाश द्वारा निर्देश दिया गया कि वे अपनी-अपनी पार्टियों के बैनर-पोस्टर को शीघ्र हटा लें. हालांकि प्रशासन खुद बैनर-पोस्टर हटाने में लगा था.
अवैध होर्डिंग व पोस्टर को प्रशासन ने हटवाया : मीरगंज. लोकसभा चुनाव की घोषणा के दूसरे दिन सोमवार को शहर के बिजली व अन्य पोलों सहित सरकारी संस्थानों पर अवैध रूप से लगाये गये होर्डिंग व पोस्टर आदि को प्रशासन द्वारा हटाया गया. राजेंद्र चौक, हथुआ मोड़ सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर एसडीएम अनिल कुमार रमण के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी. कार्रवाई से संबंधित लोगों में हड़कंप मच गया. इस अभियान में नगर पंचायत के पदाधिकारी, पार्षद व कर्मियों सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement