24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की तीन बाइकों के साथ तीन िगरफ्तार

सदर अस्पताल में जच्चे बच्चे की मौत पर हंगामा परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप डॉक्टरों ने कहा, खून की कमी के कारण गयी जान गोपालगंज : सदर अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी. मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टर […]

सदर अस्पताल में जच्चे बच्चे की मौत पर हंगामा

परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
डॉक्टरों ने कहा, खून की कमी के कारण गयी जान
गोपालगंज : सदर अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी. मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टर और कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. मृतक महिला गोपालपुर थाने के लक्ष्मीपुर गांव निवासी विजेंद्र ठाकुर की पत्नी सीता देवी थी. परिजनों ने कहा कि अस्पताल में आने के बाद डॉक्टर ने प्रसव वार्ड में भर्ती कर लिया. महिला अस्पताल पहुंची तो स्थिति ठीक थी. कुछ ही देर बाद महिला की स्थिति में बिगड़ने लगी. परिजनों ने कहा कि महिला की स्थिति में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने रेफर तक नहीं किया.
मौत होने के बाद बाहर लेकर जाने की बात बतायी गयी. इससे आक्रोशित होकर परिजनों ने हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने पीड़ित परिजनों को समझा कर मामले को शांत कराया. वहीं, अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि महिला के शरीर में खून की कमी थी. नाजुक स्थिति में ही परिजनों द्वारा उसे अस्पताल में लाया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, लेकिन परिजन विलंब कर दिये. घटना को लेकर समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. इस संबंध में अस्पताल के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया. वहीं, सिविल सर्जन डॉ एके चौधरी ने मामले की जांच कराने की बात कही है.
महिला को चढ़ाना पड़ा था ब्लड
सदर अस्पताल में महिला के पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने खून की कमी बतायी. परिजनों ने कहा कि तत्काल खून का इंतजाम किया गया. अस्पताल में ही ब्लड चढ़ाया जा रहा था, लेकिन इसी दौरान प्रसव हो गया. प्रसव होने के बाद स्थिति लगातार बिगड़ती गयी, जिससे दोनों की मौत हो गयी.
क्या है पूरा मामला
गोपालपुर थाने के लक्ष्मीपुर गांव की सीता देवी को सदर अस्पताल में प्रसव पीड़ा होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती होने के बाद इलाज में लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने हंगामा किया. महिला की मौत से नाराज परिजन कार्रवाई करने की मांग पर अड़े थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें