बकरे को बली चढ़ानेवाले ने पैसे के विवाद में दिया घटना को अंजाम
Advertisement
थावे मंदिर में बली चढ़ाने के क्रम में श्रद्धालु पर जानलेवा हमला
बकरे को बली चढ़ानेवाले ने पैसे के विवाद में दिया घटना को अंजाम घायल श्रद्धालु की हालत गंभीर, पीएमसीएच किया गया रेफर थावे : ऐतिहासिक थावे मंदिर में सोमवार की शाम बकरा को बली चढ़ाने के दौरान पैसे की विवाद में एक श्रद्धालु पर बली देनेवाले युवक ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले के दौरान […]
घायल श्रद्धालु की हालत गंभीर, पीएमसीएच किया गया रेफर
थावे : ऐतिहासिक थावे मंदिर में सोमवार की शाम बकरा को बली चढ़ाने के दौरान पैसे की विवाद में एक श्रद्धालु पर बली देनेवाले युवक ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले के दौरान गंभीर रूप से घायल श्रद्धालु को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल श्रद्धालु सारण जिला के पानापुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव का निवासी मिश्री नट का पुत्र विजय नट बताया गया है. उधर, हमला करनेवाला आरोपित फरार है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विजय नट अपने परिवार और गांव वालों के साथ पूजा-अर्चना करने के लिए थावे मंदिर में आये थे. पूजा अर्चना के बाद बकरे को बली चढ़ाने की तैयारी शुरू की.
तीन बकरा को बली देने के लिए निर्धारित शुल्क 150 रुपये जमा कर रसीद कटवा ली. रसीद लेकर जब कठघरे के पास गये तो बकरा को बली देनेवाले सख्श ने 500 रुपये की मांग की. इस पर विजय नट अतिरिक्त पैसा देने से मना कर दिया. इस पर बकरा को बली देनेवाले शख्स ने गाली-गलौज करते हुए हाथ में लिये भुजाली से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे विजय नट खून से लथपथ होकर वहीं गिर गया. इसी दौरान हमला करने वाला युवक फरार हो गया.
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पाकर जांच के लिए पहुंची थावे पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि हमला करने वाला युवक थाना क्षेत्र के चितु टोला निवासी मुंद्रिका साह का पुत्र मुकुल साह था. इस मामले में थावे थाने में आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत दी गयी.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थावे के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने कहा कि घायल विजय नट के भाई रूपेश नट द्वारा आवेदन दिया गया है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement