15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गहन मतदाता पुनरीक्षण के दौरान मिलीं 119 वर्षीया महिला वोटर, विभाग ने दिया जांच का आदेश, बीडीओ ने की जांच, भेजा प्रतिवेदन

बरौली. प्रखंड में पिछले दिनों से चल रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान में बघेजी पंचायत के बलहां गांव में जिले की सबसे बुजुर्ग मतदाता स्व. मुखलाल यादव की पत्नी मनतुरिया देवी की जांच की गयी.

बरौली. प्रखंड में पिछले दिनों से चल रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान में बघेजी पंचायत के बलहां गांव में जिले की सबसे बुजुर्ग मतदाता स्व. मुखलाल यादव की पत्नी मनतुरिया देवी की जांच की गयी. वह 119 वर्षीय मतदाता हैं. यह महिला लगातार वोट देते आ रही हैं लेकिन इनकी उम्र को लेकर विभाग को संतुष्टि नहीं हुई, तो जांच का आदेश बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार को भेजा गया. बीडीओ मुकेश कुमार संबंधित बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर आदि के साथ मनतुरिया देवी के घर पहुंचे और उनकी उम्र के बारे में भौतिक सत्यापन किया. जांच में गांव के लोग तथा मनतुरिया देवी के बेटे तथा बेटे की बहू आदि ने मनतुरिया देवी की उम्र एक सौ वर्ष से ऊपर का होना बताया. मनतुरिया देवी के आधार कार्ड पर उनकी जन्मतिथि एक जनवरी 1906 है, वोटर लिस्ट में उनकी जन्मतिथि भी यही अंकित है जबकि उनकी पेंशन पासबुक में उनकी जन्मतिथि 24 अक्तूबर 1907 है. वोटर लिस्ट में बूथ संख्या 337, वोटर क्रमांक 799 तथा इपिक नंबर एमबीएफ 06993663 है. जांच के दौरान गांव के 60 वर्षीय दीनानाथ प्रसाद, 62 वर्षीय विद्या यादव, बुजुर्ग के बेटे की बहू रेखा कुमारी, 95 वर्षीय नारायण यादव, 70 वर्षीय सुरसति देवी, द्वारिका यादव आदि ने बताया कि मनतुरिया देवी की उम्र एक सौ वर्ष से ऊपर है. वहीं बीएलओ उपेन्द्र प्रसाद जो उमवि बलहां उर्दू में शिक्षक है, उनके द्वारा बताया गया कि वर्ष 2003 में मनतुरिया देवी की उम्र 97 वर्ष थी. बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि मैंने पूर्व की मतदाता सूची में महिला के नाम की खोज करायी है और सभी वोटर लिस्ट में उनका नाम अंकित है, वे बहुत पहले से वोट करते आ रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel