35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरात से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

सिधवलिया : महम्मदपुर पुरानी बाजार के समीप ट्रक व बाइक की टक्कर में बरात से लौट रहे सिधवलिया थाने के लोहिजरा निवासी वीरेंद्र उर्फ बीरन महतो की मौत हो गयी, वहीं उसका साथी शिवजी महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज […]

सिधवलिया : महम्मदपुर पुरानी बाजार के समीप ट्रक व बाइक की टक्कर में बरात से लौट रहे सिधवलिया थाने के लोहिजरा निवासी वीरेंद्र उर्फ बीरन महतो की मौत हो गयी, वहीं उसका साथी शिवजी महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजवा दिया, जहां से डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया. बताया गया कि सिधवलिया थाने के लोहिजरा गांव से बैकुंठपुर थाने के महुआ गांव के लिए बरात निकली थी. बरात में लोहिजना के बीरन महतो व शिवजी महतो एक ही बाइक पर गये थे.

महुआ में बरात दरवाजे पर लगने के बाद दोनों बाइक से वापस गांव लौटने लगे. इसी दौरान महम्मदपुर पुरानी बाजार के समीप सामने से आ रही बोलेरो की लाइट से आंख चौंधियाने के कारण बाइक असंतुलित हो गयी और सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी. इससे बाइक चला रहे बीरन महतो की मौत हो गयी और शिवजी महतो गंभीर रूप से घायल हो गये.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक की पत्नी उर्मिला देवी रो-रोकर बेसुध हो जा रही थी. मृतक की एकमात्र बेटी नंदनी है, जो तीन साल की है. बताया गया कि मृतक हरिद्वार में मजदूरी करता था. वह पड़ोस में शादी को लेकर सप्ताह दिन पहले घर आया था. घर आने के बाद वह अपने पड़ोसी बादशाह महतो के बेटे की बरात में शामिल होने के लिए शुक्रवार की शाम घर से निकला था. पत्नी से रात में ही घर वापस आने की बात कह कर घर से निकला था,
लेकिन होनी को और ही मंजूर था. शनिवार को उसका शव घर पर आते ही पत्नी दहाड़ मारकर रोने लगी और मां को रोते देख तीन वर्ष की नंदनी भी चिल्ला-चिल्लाकर रोने लगी. मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था और छोटा भाई श्रीराम महतो है, लेकिन दोनों भाइयों का परिवार अलग-अलग रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें