35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 जून से पहले केस डायरी जमा करे पुलिस

कोर्ट को अब तक नहीं मिली है डायरी, बैंक से भी नहीं मिली रिपोर्ट ऋणियों ने लगाया बैंक में सोना बदल लेने का आरोप गोपालगंज : कृषि गोल्ड लोन फर्जीवाड़े में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आठ शोभाकांत झा के कोर्ट में अग्रिम जमानत की बिंदु पर सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने पुलिस द्वारा […]

कोर्ट को अब तक नहीं मिली है डायरी, बैंक से भी नहीं मिली रिपोर्ट

ऋणियों ने लगाया बैंक में सोना बदल लेने का आरोप
गोपालगंज : कृषि गोल्ड लोन फर्जीवाड़े में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आठ शोभाकांत झा के कोर्ट में अग्रिम जमानत की बिंदु पर सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने पुलिस द्वारा केश डायरी नहीं सौंपे जाने पर नाराजगी जताते हुए 30 जून के पहले डायरी जमा करने का आदेश दिया. साथ ही कोर्ट ने गोल्ड लोन में बैंक अधिकारियों की भूमिका पर जांच रिपोर्ट आरबीआई और स्टेट बैंक के वरीय अधिकारियों से मांगा था, जो अब तक नहीं मिला. कोर्ट ने कहा कि अब इस मामले में 30 जून को सुनवाई होगी. स्टेट बैंक से नो ड्यूज लेकर पहुंचे मेन रोड अशोका गली के रहने वाले राजेश कुमार व अजीत कुमार की अपील को गंभीरता से लेकर कोर्ट ने बैंक से पूछा कि अब तक कितने लोगों ने लोन की राशि जमा की, कितने लोगों को नो ड्यूज दिया गया. कोर्ट ने अग्रिम जमानत मांगने वालों की अपील को एक साथ सुनवाई करने का निर्णय लिया है.
बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं का कहना था कि भारतीय स्टेट बैंक से कृषि गोल्ड लोन के लिए अपने सोने के जेवर को बैंक में बंधक रखकर लोन लिया था. शाखा प्रबंधक द्वारा उसके असली सोने के जेवर को बदलकर नकली सोने के जेवर रख दिया गया तथा उस पर झूठा मुकदमा दायर कर दिया गया. जब कृषि गोल्ड लोन के लिए सोना दिया गया था तब उसके सोने के जेवर की पूरी जांच करायी गयी थी. इस दौरान जब सोने के जेवर की शुद्धता पायी गयी, तो उसे लोन दिया गया था.
क्या है मामला
भारतीय स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा में 2.54 करोड़ का कृषि गोल्ड लोन सेटिंग के बदौलत एक ही घर में तीन-चार लोगों को दिया गया. नकली सोना जमा कर बैंक से वर्ष 2016 से मार्च, 2018 के बीच लोन दिया गया. इस मामले में स्टेट बैंक ने 77 ऋणियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी तथा सोने के मूल्यांकन करने वाले मेन रोड स्थित मूरलीवाला मार्केट के मनमोहन लोक स्वर्ण कारोबारी तथा मांझा थाने के भड़कुईया के रहने वाले सतीश कुमार प्रसाद पर नकली सोना को असली सोना बताकर बैंक को प्रमाणपत्र देने का आरोप लगा नामजद अभियुक्त बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें