गोपालगंज : इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास अधिकांश छात्र-छात्राएं डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं. वहीं, कुछ छात्र आईएएस व आईपीएस समेत बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स भी करना चाहते हैं. कुचायकोट प्रखंड के बिंदवलिया गांव के रहने वाले अभिनंदन मिश्रा को साइंस में 320 अंक प्राप्त हुआ है. ये इंजीनियर बनना चाहते हैं.
वहीं, बैकुंठपुर प्रखंड के हकाम गांव निवासी उज्ज्वल पराशर ने 77 प्रतिशत अंक हासिल किया है. इनकी सफलता से पिता किसान अजय कुमार सिंह एवं माता कुशल गृहिणी नीलम कुमारी ने बताया अब उज्ज्वल डॉक्टर बनना चाहता है. वहीं, भगवानपुर गांव निवासी व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेवतीथ का छात्र संदीप कुमार भी 65% अंक लेकर सफलता हासिल की है. इसके लिए छात्र के पिता त्रिभूषण प्रसाद, माता मधु देवी व आदर्श शिक्षक एसपी सिंह को खुशी का ठिकाना नहीं है. छात्र संदीप भी आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहता है. इसी प्रकार साइंस में पप्पू कुमार यादव को 357, लाइन बाजार की साजिया असगर को 388, थावे के अजीत कुमार उपाध्याय को 336, नीरज कुमार को 350, जयश्री गुप्ता को 378, समर्थ कुमार 362,दीक्षा प्रकाश को 365, रश्मि नेहा को 372 अंक मिले हैं. इसके अलावा हरीश अख्तर, अजीत कुमार व सोनी कुमारी ने भी प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की है.