18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदला हवा का रुख, 1.9 डिग्री गिरा पारा

न्यूनतम तापमान में नहीं आयी कोई कमी, रात में बेचैनी गोपालगंज : पूर्वानुमान के अनुसार मौसम का मिजाज बदल गया. आधी रात तक पछुआ हवा 19.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. अचानक हवा का रुख बदल गया. उत्तर-पूरब से आनेवाली हवा टकराने लगी. उत्तर पूर्वी हवा 18.3 किमी की रफ्तार से […]

न्यूनतम तापमान में नहीं आयी कोई कमी, रात में बेचैनी

गोपालगंज : पूर्वानुमान के अनुसार मौसम का मिजाज बदल गया. आधी रात तक पछुआ हवा 19.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. अचानक हवा का रुख बदल गया. उत्तर-पूरब से आनेवाली हवा टकराने लगी. उत्तर पूर्वी हवा 18.3 किमी की रफ्तार से चलने लगी. पूर्वी हवा के कारण सुबह बादलों की आवाजाही शुरू हो गयी. हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही मौसम साफ हुआ. बुधवार को मौसम बदला- बदला रहा. दिन भर तीखी धूप रही. दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. शाम ढलने के बाद सड़क व बाजार गुलजार हुए. तेज धूप के कारण लोग घर ले निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाये. गर्मी से बचने के लिए वे घरों में ही पंखा का सहारा लेते रहे.
हीं बहुत जरूरी काम से ही निकले लोग सड़क पर दिखाई दिये. वे भी धूप और गर्मी से परेशान रहे. सड़कों पर गर्मी का असर देखा गया. लोग हालांकि पूर्वी हवा के आने से अधिकतम तापमान में 1.9 डिग्री की कमी दर्ज कर पारा 40.2 पर आ गया जबकि न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री रहा. इससे देर शाम तक गर्मी का असर लोगों को हुआ. आर्द्रता बढ़कर 30.6 फीसदी पर आ गयी.
आम और बेल की शर्बत बनी सहारा : लग्न का सीजन होने के चलते लोग मजबूरी में खरीदारी के लिए घर से निकल रहे हैं. गर्मी से राहत के लिए वे गन्ने की शर्बत, लस्सी, कोल्ड ड्रिंक और ठंडे पानी से गले को तर करते देखे गये. कई लोग आम और बेल की शर्बत का भी सेवन कर रहे थे. तीखी धूप ने दो-तीन दिनों से लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
19.6
किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आधी रात तक चल रही थी पछुआ हवा
यह है मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय की मानें तो गुरुवार से मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि उत्तर बिहार के जिलों में छिटपुट बादल देखे जा सकते हैं. हालांकि, इस अवधि में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं. 28 अप्रैल तक अधिकतम 39 से 41 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. उसके बाद पूर्वी सापेक्ष आर्द्रता का स्तर सुबह में 60 से 70 फीसदी व दोपहर में 30 से 40 फीसदी के बीच रहेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel