18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोटा परेड से मुक्ति, हर घर में बना शौचालय

उचकागांव की ‘साखे खास’ पंचायत बनी विकास का आईना उचकागांव (गोपालगंज) : घर-घर में शौचालय, गांव से गुजरती पीसीसी रोड, घरों में नल का जल और बिजली के जगमगाते बल्ब गांव की बदलती तस्वीर और विकास की कहानी बयां कर रहे हैं. यूं कहें तो पंचायती राज का सपना उचकागांव की साखे खास लोटा परेड […]

उचकागांव की ‘साखे खास’ पंचायत बनी विकास का आईना

उचकागांव (गोपालगंज) : घर-घर में शौचालय, गांव से गुजरती पीसीसी रोड, घरों में नल का जल और बिजली के जगमगाते बल्ब गांव की बदलती तस्वीर और विकास की कहानी बयां कर रहे हैं. यूं कहें तो पंचायती राज का सपना उचकागांव की साखे खास
लोटा परेड से…
पंचायत में साकार होने लगा है. तेज गति से हो रहे विकास से यह पंचायत रोल मॉडल बन गयी है. 13 वार्ड, छह राजस्व गांव और नौ हजार आबादी वाली इस पंचायत में भेदभाव से ऊपर उठकर सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है. मूलभूत समस्याओं का लगभग खात्मा हो चुका है. पंचायत में भारत स्वच्छता मिशन के तहत 13 सौ घरों में शौचालय निर्माण कराने के बाद पंचायत को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है. पंचायत की सभी सड़कें लगभग पीसीसी हो चुकी हैं. मुखिया और पंचायत प्रतिनिधियों की टीम ने विकास की जो मुहिम छेड़ी है, उससे न सिर्फ अधिकारी बल्कि ग्रामीण भी अपने गांव की बदलती तस्वीर पर इतरा रहे हैं.
दलित बस्ती की बदली तस्वीर
पंचायत स्थित दलित बस्ती में कभी लोग जाने से कतराते थे. आज वही दलित बस्ती स्वच्छता का प्रतीक बन गयी है. हर घर में बिजली, सभी घरों में नल का जल और घर-घर में शौचालय समेत अन्य सुविधाओं के साथ बस्ती का माहौल ही बदल गया है.
सात वार्डों में पहुंच रहा नल का जल
13 वार्ड वाली सांखे खास पंचायत के सात वार्डों में नल का जल मिल रहा है. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत अन्य वार्डों में भी काम शुरू होने वाला है. पंचायत में ही बच्चों के पढ़ने के लिए स्कूल उपलब्ध है.
20 लाख की लागत से बन रहा मनरेगा पार्क
पंचायत के सामुदायिक भवन के पास 20 लाख की लागत से मनरेगा पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार यादव के अनुसार, इस पार्क में बैठने के लिए बेंच, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला के साथ अन्य सुविधाएं भी होंगी. किसानों को पशुपालन के लिए जागरूक किया जा रहा है. पंचायत में गरीब और किसानों की आय कैसे बढ़े, इस पर योजनाएं बनायी जा रही हैं.
क्या कहती हैं मुखिया
पंचायत को निर्मल और विकसित बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है. प्रयास है की मूलभूत सुविधाओं के अलावा लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर बेरोजगारी दूर की जाये. आनेवाले तीन वर्षों में प्रयास है कि यह पंचायत पूरे राज्य का रोल मॉडल बने.
मंजू देवी, मुखिया, साखे खास पंचायत
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel