पंचदेवरी : भठवां खेल मैदान में पिछले पांच मार्च से चल रहे देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच उड़ीसा व मऊ के बीच खेला गया. इस मुकाबले में उड़ीसा की टीम ने मऊ को 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. मुख्य अतिथि डॉ मुकेश मिश्र व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सोनू शर्मा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर लेने के बाद मैच शुरू हुआ. खेल शुरू होने के 15वें मिनट में उड़ीसा टीम के खिलाड़ी मंतोष ने एक गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. अभी टीम के खिलाड़ी इस गोल से उबर भी नहीं पाये थे,
तब तक विक्रम व रणजीत ने क्रमशः 25 वें व 30वें मिनट में एक-एक गोल दाग कर टीम को 3-0 से बढ़त दिला दी. मध्यांतर के बाद भी उड़ीसा टीम के खिलाड़ियों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया. लगातार तीन गोल दागकर अपनी टीम को 6-0 से बढ़त दिला दी. काफी मशक्कत के बाद मऊ टीम के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं उतार सके. शुरू से ही उड़ीसा टीम के खिलाड़ी मऊ की टीम पर हावी रहे. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उड़ीसा टीम के खिलाड़ी रणजीत को दिया गया. सतीश कुमार, अजय कुमार, दिनेश कुमार व रविशंकर सिंह निर्णायक की भूमिका में थे. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि बुधवार का मैच भोपाल व बलिया के बीच खेला जायेगा. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया उपेंद्र मिश्र, विवेका मिश्र, सुनील पांडेय, संतोष पटेल, विजय शुक्ल, आसनारायण यादव, वीरेंद्र राय, गाजर राय, संजय मिश्र, विनोद राय आदि मौजूद थे.