सख्ती. बड़े पैमाने पर काटे जायेंगे बिजली कनेक्शन, आपूर्ति के घंटे होंगे कम
Advertisement
13 करोड़ की बिजली खपत, वसूली 5.56 करोड़
सख्ती. बड़े पैमाने पर काटे जायेंगे बिजली कनेक्शन, आपूर्ति के घंटे होंगे कम अल्टीमेटम के बाद भी लक्ष्य तक नहीं पहुंची वसूली प्रतिमाह सात करोड़ के घाटे में चल रही बिजली कंपनी गोपालगंज : बिजली की रोशनी जिले के सभी गांवों में जगमगा रही है, लेकिन यह जगमगाहट कब तक रहेगी, इसको लेकर सवाल खड़े […]
अल्टीमेटम के बाद भी लक्ष्य तक नहीं पहुंची वसूली
प्रतिमाह सात करोड़ के घाटे में चल रही बिजली कंपनी
गोपालगंज : बिजली की रोशनी जिले के सभी गांवों में जगमगा रही है, लेकिन यह जगमगाहट कब तक रहेगी, इसको लेकर सवाल खड़े हो गये हैं. इसके लिए बिजली कंपनी दोषी नहीं है, बल्कि इसके जिम्मेदार खुद उपभोक्ता हैं. क्योंकि, बिजली कंपनी के अल्टीमेटम के बावजूद भी बिल वसूली का लक्ष्य पूरा नहीं हो रहा है. अल्टीमेटम देने के बाद भी जनवरी माह में वसूली बढ़ने के बजाय कम हुई है.
ऐसे में बिजली कंपनी न सिर्फ बिजली के घंटे कम करने की तैयारी में है, बल्कि बड़े पैमाने पर कनेक्शन भी काटे जायेंगे. गौरतलब है कि जिले में प्रतिमाह न्यूनतम 13 करोड़ रुपये की बिजली खपत होती है. इसके एवज में औसतन प्रतिमाह 6.5 करोड़ रुपये राजस्व की वसूली हो रही है. दिसंबर माह में कंपनी के भरपूर प्रयास के बावजूद साढ़े सात करोड़ रुपये की वसूली हुई. तब कंपनी द्वारा बिजली आपूर्ति के घंटे 18 के बदले नौ घंटे करने का अल्टीमेटम दिया गया. अल्टीमेटम के बाद हालत यह है कि 30 जनवरी तक इस माह में महज 5.65 करोड़ रुपये की वसूली हो पायी है. ऐसे में प्रतिमाह बिजली कंपनी सात करोड़ रुपये से अधिक का घाटा उठा रही है. अब सवाल उठता है कि ऐसे हालात में जिले के सभी गांव आखिर बिजली की रोशनी से कब तक जगमग होते रहेंगे.
एक नजर में विद्युत खर्च और वसूली
2.88 लाख कुल उपभोक्ता
13 करोड़ रुपये प्रति माह बिजली खपत
5.65 करोड़ रुपये जनवरी माह में बिल वसूली
7.5 करोड़ रुपये दिसंबर माह में वसूली
6.45 करोड़ रुपये नवंबर माह में वसूली
6 करोड़ रुपये औसतन प्रतिमाह घाटा
क्या कहते हैं अधिकारी
राजस्व वसूली में भारी कमी आयी है. उपभोक्ताओं को अल्टीमेटम दिया जा चुका है. घाटे को पूरा करने के लिए बकायेदारों के कनेक्शन काटे जायेंगे तथा आपूर्ति के घंटे भी कम किये जायेंगे.
सौरभ कुमार, कार्यपालक अभियंता, बिजली कंपनी, गोपालगंज
कम होंगे बिजली आपूर्ति के घंटे
फरवरी माह में बिजली आपूर्ति के घंटे कम करने का कंपनी ने निर्णय लिया है. नये नियमावली के अनुसार अब 18 घंटे के बदले नौ घंटे ही बिजली दी जायेगी. यह नियम उन फीडरों पर लागू होगा जहां राजस्व वसूली में अधिक कमी पायी गयी है. बिजली आपूर्ति के घंटे में कमी वसूली के अनुपात में की जायेगी. इसके लिए बिजली कंपनी चार्ट तैयार कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement