गोपालगंज : मौसम ने अचानक करवट लिया. बादलों के साथ सूर्यदेव की दिन भर लुकाछिपी चलती रही. बूंदाबांदी के बीच दिन की शुरुआत हुई. जिले के कई हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई. दिन भर बादलों की आवाजाही बनी रही. बादलों को चीर कर सूर्य बाहर आये. तापमान में अचानक 3.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि से गर्माहट महसूस होने लगी. बुधवार को जैसा मौसम विज्ञानी आसार व्यक्त किये थे, वैसा ही हुआ. सुबह 10 बजे तक शहर और गांवों में ठंड का असर रहा.
जैसे-जैसे दिन चढ़ने लगा तापमान भी चढ़ता गया. लगातार 41 दिनों से शीतलहर झेल रहे लोगों को राहत मिली है. दिन में चटक धूप से लोगों के शरीर पर गर्म कपड़े कम हो गये. शहर की सड़कों पर चहल-पहल बढ़ने से रौनक भी बढ़ी. मौसम में आये बदलाव ने स्पष्ट कर दिया है कि अब कोहरा छंटेगा और मौसम साफ होगा. इससे गर्मी की राह खुल जायेगी. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय की माने तो भले ही धूप ने तापमान को बढ़ाया हो, मगर सर्दी अभी गयी नहीं है. हालांकि अब प्रतिदिन तापमान में वृद्धि के आसार हैं.
कश्मीर में बन रहा पश्चिमी विक्षोभ : मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय की माने तो कश्मीर के पहाड़ों पर पाकिस्तान से आ रही हवाओं ने एक और विक्षोभ तैयार किया है. इससे दिन में धूप भले ही खिले मगर सुबह-शाम कोहरा फिर परेशान कर सकता है. तापमान के अब बढ़ने से गुलाबी धूप के आसार बनने लगे हैं. 30 जनवरी तक न्यूनतम तापमान सामान्य तक बना रहेगा. उसके बाद तापमान 12 डिग्री होने की बात कही जा रही है.
10.2 किमी प्रति घंटे चली पछुआ हवा : पश्चिम से आ रही सर्द हवाएं 10.2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली. सर्द हवाओं के चलने से लोगों को शाम होते ही ठंड का एहसास हुआ. दिन का तापमान 20.3 तथा न्यूनतम तापमान 8.2 पर पहुंच गया, जबकि आर्द्रता 82 फीसदी होने से ठंड का एहसास दिन में कम हो गया था. मौसम विज्ञानी का कहना है कि मौसम का मिजाज अब बदलने के मूड में है.
बादलों के साथ ‘सूर्यदेव’ की दिन भर चलती रही लुकाछिपी
अधिकतम तापमान 3.5 डिग्री चढ़ने से मिली राहत
हवा 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने से शाम में बढ़ी गलन
अगले पांच दिनों के संभावित तापमान
दिन अधिकतम न्यूनतम
गुरुवार 21.3 8.3
शुक्रवार 21.9 9.1
शनिवार 21.0 10.2
रविवार 22.2 8.9
सोमवार 21.9 10.6