धान खरीद पर किसानों को मिले एक हजार रुपये क्विंटल बोनस
Advertisement
जाति-धर्म नहीं, गरीबी पर मिले आरक्षण : मांझी
धान खरीद पर किसानों को मिले एक हजार रुपये क्विंटल बोनस गोपालगंज : पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने हम के जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आरक्षण जाति, धर्म नहीं बल्कि गरीबी के आधार पर मिलनी चाहिए. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयानों को सही ठहराते हुए कहा कि आरक्षण की हर […]
गोपालगंज : पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने हम के जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आरक्षण जाति, धर्म नहीं बल्कि गरीबी के आधार पर मिलनी चाहिए. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयानों को सही ठहराते हुए कहा कि आरक्षण की हर स्तर पर समीक्षा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आरक्षण का लाभ एक ही व्यक्ति को बार बार नहीं मिलनी चाहिए, जो लोग आरक्षण का लाभ ले चुके हैं उनकी अगली पीढ़ी को आरक्षण के लाभ से वंचित किया जाना चाहिए. ऐसा नहीं कि बाप बेटा को आरक्षण मिला,
अब पोते के आरक्षण के लिए भी लड़ाई होती रहे. उन्होंने कहा कि अंग्रेज देश से चले गये, लेकिन अंग्रेजीयत कायम है. स्कूलों में क्लर्क, किरानी, जज और अधिकारी बनाये जाने की पढ़ाई तो होती है, लेकिन बच्चों को सब तरह की शिक्षा नहीं मिलती. उन्होंने आगामी आठ अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में होनेवाले राष्ट्रीय सम्मेलन में आने का न्योता भी दिया. इस मौके पर नरेंद्र सिंह, वृशिण पटेल, उपेंद्र सिंह, सुभाषचंद्र वंशी, राजेश्वर रजत, रत्नेश पटेल, ज्योति सिंह, रामबली शुक्ल, विपीन तिवारी, पंकज सिंह राणा, संतोष सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement