बरौली : प्रखंड के सरेया नरेंद्र की बेटी ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए बैंक द्वारा दिये गये अधिक पैसे लौटा दिये. सरेया नरेंद्र गांव के स्व़ परमानंद प्रसाद की बेटी पुष्पा का बचत खाता बरौली स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में है. जिसमें से 45 सौ रुपये निकालने के लिए वह सोमवार को बैंक गयी थी़ उसने पैसे की निकासी हेतु बैंक में फॉर्म भरा और कैशियर द्वारा पैसे दिये जाने के बाद वह बिना पैसे गिने चुपके से झोला में रखी और घर चली गयी़ घर जाने के बाद जब उसने पैसे निकाल कर गिने तो वह राशि 45 सौ के बदले 35 हजार रुपये थी. पैसे अधिक देख कर पुष्पा के हाथ पांव फूल गये और वह बेचैन हो गयी़
उसने यह बात अपने पड़ोसियों को बतायी और अधिक पैसे बैंक में लौटाने का प्रस्ताव दिया. जिस पर हियुवा अध्यक्ष विनोद यादव ने बैंककर्मियों को फोन कर इसकी सूचना दी. फोन करने के बाद सरेया नरेंद्र पहुंचे बैंककर्मियों ने पुष्पा को दिये गये अधिक पैसे वापस लिये और धन्यवाद देते हुए बैंक लौट गये़ पुष्पा की ईमानदारी की चर्चा मंगलवार को पूरे क्षेत्र में छायी रही़