सफलता. कार व बाइक को पुिलस ने िकया जब्त
Advertisement
900 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार
सफलता. कार व बाइक को पुिलस ने िकया जब्त पुलिस को चकमा देकर एक धंधेबाज फरार विजयीपुर : स्थानीय पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाये जा रहे शराब की एक बड़ी खेप को कड़े मशक्कत के बाद पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस ने शराब […]
पुलिस को चकमा देकर एक धंधेबाज फरार
विजयीपुर : स्थानीय पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाये जा रहे शराब की एक बड़ी खेप को कड़े मशक्कत के बाद पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस ने शराब लदी एक कार एवं स्कॉर्ट कर रही एक बाइक को भी जब्त किया है. साथ ही एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि दूसरा धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज को जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि विजयीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को सूचना मिली कि यूपी से शराब की बड़ी खेप लेकर एक लाल रंग की गाड़ी आ रही है.
सूचना मिलते ही पुलिस ने थाना क्षेत्र के जजवलिया मोड़ के पास घेराबंदी की. लेकिन गाड़ी पुलिस को चकमा देकर आगे निकल गयी. पुलिस ने काफी दूर तक पीछा कर गाड़ी को खापे गांव के पास पकड़ा. गाड़ी की तलाशी लेने के दौरान उसमें लदी 20 कार्टन में 900 बोतल देशी शराब मिली. पुलिस ने मौके पर से ही धंधेबाज को भी दबोच लिया. इस दौरान वैगन आर कार और स्कॉर्ट कर रही बाइक को भी जब्त कर लिया. बाइक की डिक्की से भी छह बोतल शराब मिली है. पकड़े गये धंधेबाज की पहचान विजयीपुर थाना क्षेत्र मटियरी गांव का सुभाष गोड़ के रूप में की गयी है. जबकि फरार होने वाले का नाम माड़र गांव का अंगद साहनी बताया गया है. पुलिस ने दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है. साथ ही पूछताछ के बाद सुभाष गोड़ को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement