पंचदेवरी : प्रखंड के विकास के लिए चार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. पंचदेवरी को मॉडल प्रखंड बनाया जायेगा. हर पंचायत में चौपाल का आयोजन किया जायेगा,जिसमें आम जनता अपनी समस्याओं को रखेगी. इसी आधार पर विकास कार्यों की रूप रेखा तैयार की जायेगी. उक्त बातें विधायक चले आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने जमुनहा में आयोजित कार्यकर्त्तां सम्मेलन में कही.उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर से इस कार्यक्रम का आगाज महुअवा पंचायत से होगा,
जो छह जनवरी तक चलेगा. सिंचाई, सड़क,बिजली,शुद्ध पेयजल आदि समस्याओं से सभी पंचायतों को मुक्त किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अशोक प्रसाद गुप्ता तथा संचालन कुशल वक्ता जितेंद्र दुबे ने किया. मौके पर विजय तिवारी,अजय मिश्र, सुग्रीव बैठा, विक्रमा राम, यादव,अशोक पांडेय,पिंटू श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे.