जंगलिया के पते पर सोहैल खान के नाम से खुलवाया था खाता
Advertisement
बैंक ऑफ इंडिया में है नईम का अकाउंट
जंगलिया के पते पर सोहैल खान के नाम से खुलवाया था खाता गोपालगंज : लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी शेख अब्दुल नईम का बैंक अकाउंट नगर थाने के जंगलिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया में था. इसमें जंगलिया वार्ड 19 का पता दिया गया है. सोहैल खान के नाम से खुले इस अकाउंट में पिता का नाम मोहम्मद […]
गोपालगंज : लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी शेख अब्दुल नईम का बैंक अकाउंट नगर थाने के जंगलिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया में था. इसमें जंगलिया वार्ड 19 का पता दिया गया है. सोहैल खान के नाम से खुले इस अकाउंट में पिता का नाम मोहम्मद अली बताया गया है. बैंक अकाउंट खोलवाने के लिए आतंकी ने किसको गारंटर बनाया था, जिसका इसका खुलासा नहीं हो सका है. अकाउंट में पैसा कहां-कहां से आ रहा था, जांच एजेंसियां इसकी जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक बैंक के कर्मियों से भी पूछताछ हो सकती है. जांच एजेंसियां यह जानकारी लेने में जुटी है कि नईम के पास पैसे कहां से आते थे. आतंकी फंड पहुंचने का माध्यम क्या था. अबतक की जांच में नईम का फर्जी आधार कार्ड भी मिला है. सोहैल के नाम से जारी हुए आधार कार्ड में एमडी सौहेल का अंग्रेजी में हस्ताक्षर भी है.
स्कूल प्रबंधक से एनआईए ने की पूछताछ
गुरुवार को जांच करने पहुंची एनआईए की टीम ने जादोपुर स्थित निजी स्कूल के संचालक से पूछताछ की. एनआईए को यह जानकारी थी कि नईम यहां सोहैल बनकर स्कूल में भी कुछ महीनों तक शिक्षक के रूप में काम किया है. हालांकि, स्कूल संचालक की ओर से मीडिया को किसी तरह की जानकारी नहीं दी गयी. सूत्रों के मानें तो स्कूल में पढ़ाने के दौरान नईम के द्वारा इस्तेमाल किया गया रजिस्टर, डायरी समेत अन्य दस्तावेजों को भी जब्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement