25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख की फॉगिंग मशीन पहले दिन ही दे गयी जवाब

गोपालगंज : डेंगू के मच्छर को मारने के लिए पांच लाख रुपये की मशीन ने पहले ही दिन धोखा दे दिया. टेस्टिंग के बाद राजेंद्रनगर में मशीन को ले जाया गया, जहां मशीन में लीकेज की वजह से फॉगिंग नहीं हो सकी. इधर, डेंगू का वायरस तेजी से फैल रहा है. नगर पर्षद के मुख्य […]

गोपालगंज : डेंगू के मच्छर को मारने के लिए पांच लाख रुपये की मशीन ने पहले ही दिन धोखा दे दिया. टेस्टिंग के बाद राजेंद्रनगर में मशीन को ले जाया गया, जहां मशीन में लीकेज की वजह से फॉगिंग नहीं हो सकी. इधर, डेंगू का वायरस तेजी से फैल रहा है.
नगर पर्षद के मुख्य पार्षद हरेंद्र चौधरी, बल्लू पांडेय एवं अन्य लोग राजेंद्रनगर मुहल्ले में पूरी तैयारी के साथ फॉगिंग कराने पहुंचे थे. मशीन में लीकेज होने के कारण सिस्टम की पोल खुल गयी.
अब नगर पर्षद का दावा है कि सांसद मद से खरीदी गयी 28 मशीनों में से तीन चार मशीनें काम के लायक हैं, जिससे फॉगिंग का काम शुरू कराया जायेगा. नगर पर्षद ने इस फॉगिंग मशीन को इसलिए खरीदा था कि नयी मशीन डबल बैरल में होने से महज एक टेक्निकल व्यक्ति इसे चलायेगा. 50 लीटर डीजल, पांच लीटर पेट्रोल, दो लीटर केमिकल एक साथ डाल कर तीन घंटे तक फॉगिंग की जायेगी. इस मशीन के फेल हो जाने से अब पुरानी मशीन से ही फॉगिंग की तैयारी की गयी है.
आज कंपनी भेजेगी इंजीनियर
नगर पर्षद के मुख्य पर्षद हरेंद्र चौधरी ने बताया कि डबल बैरल की मशीन का ऑपरेटर कंपनी की तरफ से नहीं भेजे जाने के कारण परेशानी हुई है. नन टेक्निकल होने के कारण मशीन से फॉगिंग नहीं हो सकी. सोमवार को कंपनी की तरफ से इंजीनियर और ट्रेनर भेजने की बात कही गयी है. पटना से मशीन को गोपालगंज आने में कोई तार टूट गया होगा. इसका अंदाजा हमलोगों को नहीं है. ट्रेनर चार-पांच दिन रह कर न सिर्फ मशीन चलाने के लिए ट्रेंड कर देगा, बल्कि शहर के सभी वार्डों को फॉगिंग से कवर कर लिया जायेगा.
डेंगू की चपेट में 63 लोग हैं शामिल
डेंगू की चपेट में राजद के पूर्व विधायक समेत 63 लोग आ चुके हैं. 14 लोगों को इलाज के लिए रेफर किया जा चुका है. उनकी स्थिति गंभीर है. हालांकि पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू की स्थिति में सुधार है. बरौली में भी डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया है.
यहां अब तक 23 लोग बीमार हो चुके हैं. कुचायकोट के विंदवलिया में नौ लोगों में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. डेंगू को लेकर लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें