शराब तस्करी के लिए रोज नया-नया तरीका
Advertisement
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की बची जान
शराब तस्करी के लिए रोज नया-नया तरीका गोपालगंज : प्याज और टमाटर में छिपा कर शराब की तस्करी करने का खुलासा हो चुका है. शराब तस्करी के लिए हर रोज अपनाये जा रहे इन नये-नये हथकंडे के बीच ये आशंका भी जाहिर होने लगी है कि क्या शराब के इस अवैध कारोबार में पतंजलि के […]
गोपालगंज : प्याज और टमाटर में छिपा कर शराब की तस्करी करने का खुलासा हो चुका है. शराब तस्करी के लिए हर रोज अपनाये जा रहे इन नये-नये हथकंडे के बीच ये आशंका भी जाहिर होने लगी है कि क्या शराब के इस अवैध कारोबार में पतंजलि के प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. पुलिस ने जिस ट्रक को पकड़ा है, उसमें शराब लदी थी. लेकिन, बिल्टी थी पतंजलि के सरसों तेल की. सरसों तेल के चार सौ कार्टन की बिल्टी खगड़िया जिले में भेजने के लिए कटवायी गयी थी.
शक होने पर पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो पतंजलि के प्रोडक्ट के बदले अंग्रेजी शराब मिली. मुख्यालय डीएसपी विभाष कुमार की मानें, तो ट्रक में चारों तरफ से पतंजलि ब्रांड का सरसों तेल था. अंदर शराब से भरा कार्टन था. अरार गांव में जब्त किये गये ट्रक को थाना लाकर काउंटिंग करायी गयी. अंग्रेजी शराब की रॉयल स्टेज, बियर समेत कई कंपनियों की शराब मिली. शराब हरियाणा के सोनीपत से लायी गयी थी. पुलिस ने ट्रक, शराब और पतंजलि के तेल को जब्त कर दूसरे थाने की हाजत में भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement