Advertisement
सारथी सिस्टम से अंगूठे के निशान से होगी जांच
अब आधार बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस गोपालगंज : यदि आपका डीएल (ड्राइविंग लाइसेंस) बना है और वाहन चलाने के दौरान घर पर रह गया हैए तो घबराने की जरूरत नहीं है. ट्रैफिक पुलिस या परिवहन विभाग के अफसर मोबाइल एप पर अंगूठा रखवायेंगे और पूरी डिटेल सामने आ जायेगी. इसके जरिये फर्जी डीएल को भी आसानी […]
अब आधार बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस
गोपालगंज : यदि आपका डीएल (ड्राइविंग लाइसेंस) बना है और वाहन चलाने के दौरान घर पर रह गया हैए तो घबराने की जरूरत नहीं है. ट्रैफिक पुलिस या परिवहन विभाग के अफसर मोबाइल एप पर अंगूठा रखवायेंगे और पूरी डिटेल सामने आ जायेगी.
इसके जरिये फर्जी डीएल को भी आसानी से पकड़ा जा सकेगा. परिवहन मंत्रालय डीएल को आधार कार्ड से जोड़ने की तैयारी कर रहा है. फर्जी डीएल पकड़ने के लिए सरकार ने सारथी नाम से सिस्टम बनाया है. इसमें डीएल का नंबर डाल कर उसकी सत्यता की जांच की जा सकती है. इसमें कई बार लोग फर्जी तरीके से फोटो लगा कर दूसरे का लाइसेंस प्रयोग कर लेते थे. इस उपकरण से जांच में समय भी अधिक लगता है. सारथी सिस्टम से ऑनलाइन चेकिंग कठिन होती है. परिवहन मंत्रालय डीएल की ऑनलाइन जांच को आसान बनाने के लिए नई तकनीक ला रहा है. इसके लिए आधार कार्ड को लाइसेंस से जोड़ा जायेगा.
मंत्रालय बना रहा मोबाइल एप
जांच के लिए परिवहन मंत्रालय द्वारा बनाये जानेवाले एप को मोबाइल पर डाउनलोड करना पड़ेगा. चेकिंग के दौरान अफसर या कर्मचारी वाहनचालक से ड्राइविंग लाइसेंस मांगने के बजाय मोबाइल स्क्रीन पर अंगूठा रखने को कहेगा. इसके बाद चालक का लाइसेंस बना है या नहीं यदि बना है, तो उसकी पूरी डिटेल मोबाइल के स्क्रीन में आ जायेगी.
इसके बाद बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले, तेज गति से और शराब पीकर गाड़ी चलानेवालों का रेकाॅर्ड अंकित किया जा सकेगा और दोबारा जांच में संबंधित व्यक्ति की पिछली सारी सूचनाएं भी आसानी से पता चल सकेंगी.
नियमों को तोड़नेवालों पर कार्रवाई तय : इससे बार-बार नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकेगी. परिवहन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि मंत्रालय जल्द ही लाइसेंस और वाहनों से संबंधित प्रपत्रों को ऑनलाइन करने की तैयारी कर रहा है.
इस प्रक्रिया से चेकिंग में भी आसानी हो जायेगी. आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से जोड़ने की कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है. इससे फर्जी और धांधली पर आसानी से लगाम लगायी जा सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement