11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपालगंज में बाढ़ से बिगड़े हालात, सेना ने संभाली कमान

समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर परिचालन बंद गोपालगंज : गंडक नदी का जल स्तर घटने के बाद भी जिले में तबाही बढ़ती जा रही है. बाढ़ ने नये इलाकों में 12 गांवों को प्रभावित किया है. बिगड़ते हालात को देखते हुए सेना ने कमान संभाल ली है. छपरा और सीवान जिले के भी दर्जनों गांव बाढ़ […]

समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर परिचालन बंद

गोपालगंज : गंडक नदी का जल स्तर घटने के बाद भी जिले में तबाही बढ़ती जा रही है. बाढ़ ने नये इलाकों में 12 गांवों को प्रभावित किया है. बिगड़ते हालात को देखते हुए सेना ने कमान संभाल ली है. छपरा और सीवान जिले के भी दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. हालांकि तीन दिनों से बंद एनएच 28 पर शनिवार को छोटे वाहनों का परिचालन शुरू हो गया. बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित बैकुंठपुर का इलाका है. यहां अब भी 60 हजार से अधिक लोग फंसे हैं. इनके घरों में पानी बह रहा है.
अब तक मरनेवालों की संख्या 11 हो गयी है. बरौली के फतेहपुर में कमलेश महतो के पुत्र राहुल कुमार (11 वर्ष) की डूबने से मौत हो गयी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो जफर इमाम मलिक के साथ न्यायिक दंडाधिकारियों की टीम ने सदौवा, रामपुर जैसे प्रभावित इलाकों में जाकर हालात को देखा. इस बीच शनिवार की दोपहर सीतामढ़ी
गोपालगंज में बाढ़ से बिगड़े…
से दो कंपनी सेना के जवान गोपालगंज पहुंचे और राहत व बचाव कार्य की कमान संभाल ली. गोपालगंज में गंडक के बाढ़ से 174 गांवों के 3.44 लाख की आबादी प्रभावित है. पांच दिनों से भूख-प्यास से तड़प रहे लोगों को शनिवार से प्रशासन की तरफ से राहत मुहैया करायी गयी.
भागलपुर बाढ़ का पानी घटा, पर दुख बढ़ गया
कोसी का डिस्चार्ज घटने के बाद पानी का दबाव कम हुआ है, लेकिन बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. पीड़ित सड़क किनारे व अन्य ऊंचे स्थानों पर शरण लिये हुए हैं. शनिवार को प्रभावित क्षेत्रों में डूबने से 12 लोगों की मौत हो गयी. सहरसा के सौर बाजार में एक, मधेपुरा में एक, अररिया के रानीगंज प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में तीन लोगों की मौत डूबने से हो गयी. पूर्णिया पूर्व प्रखंड में एक, रुपौली में एक, बनमनखी में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी. कटिहार प्रखंड के नगर निगम क्षेत्र में एक, हसनगंज में एक, डंडखोरा में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी. किशनगंज के दिघलबैंक में आंगन में बाढ़ के पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी.
सहरसा के सौर बाजार को छोड़ कर तीन प्रखंडों के सभी पंचायत बाढ़ के पानी में डूब गये हैं. सोनवर्षा, पतरघट व बनमा इटहरी प्रखंड के अधिकतर गांवों का आपस में सड़क संपर्क भंग हो गया है.
सुपौल जिले के तटबंध के अंदर के 188 गांवों की तो बाढ़ नियति ही बन गयी है. इस तटबंध के अंदर के लोग सड़क पर शरण लिये हुए हैं. यहां पशु व मनुष्य का अंतर मिट गया है. धान की फसल बर्बाद हो गयी है. सबसे बुरी स्थिति गर्भवती महिलाओं की है. यहां राहत कार्य फेल है. प्रशासनिक अधिकारी राहत के नाम पर खेल रहे हैं जिले के आठ प्रखंड मरौना, किसनपुर, सरायगढ़, भपटियाही, निर्मली, बसंतपुर, सुपौल, छातापुर पूरी तरह से प्रभावित हैं.
अररिया में सदर प्रखंड, रानीगंज, भरगामा, फारबिसगंज, नरपतगंज प्रखंड में बाढ़ का पानी तो घटा है, लेकिन लोगों के सामने कई चुनौतियां खड़ी हो गयी हैं. शनिवार को भी जिले में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी. राहत के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. राहत के नाम पर आयी खिचड़ी सबों को नहीं मिल पा रही है. खिचड़ी आते ही बाढ़ पीड़ित टूट पड़ते हैं. इसमें कई लोग खिचड़ी लेने से वंचित रह जाते हैं. मवेशी का चारा नहीं मिल पा रहा है. लोग जान जोखिम में डाल कर नाव पर सवार हो दूरदराज से मवेशी का चारा लाते हैं. पीने के पानी के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं. यही हाल कटिहार, पूर्णिया व किशनगंज प्रखंड की है.
दरभंगा में कमला का बांध ध्वस्त
सीवान के तीन गांवों में घुसा पानी : गोपालगंज में सारण तटबंध टूटने से सीवान जिले के लकड़ीनबीगंज प्रखंड में पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ ने बलडीहा पंचायत के तीन गांवों के दो सौ से अधिक घरों में पानी घुस गया है. पहले से सतर्क जिला प्रशासन ने तीनों गांवों के सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पहुंचा दिया है. डीएम-एसपी सहित अन्य आला अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाये हुए हैं.
छपरा के नये इलाकों में घुसा पानी गंडक नदी की त्रासदी से जिले के पानापुर, तरैया, अमनौर, परसा व मशरक इलाके के लोग कराह रहे हैं. सर्वाधिक परेशानी पानापुर प्रखंड में है. 85 गांवों में पानी प्रवेश कर चुका है. पानापुर प्रखंड के लगभग 80 हजार की आबादी बाढ़ की चपेट में है. शनिवार को इसुआपुर थाने के नवादा गांव के कृष्णा कुमार (22 वर्ष) मशरक थाने के बली बिशुनपुरा निवासी धनजीत कुमार (18 वर्ष) के साथ अपनी बहन को बुलाने के लिए शुक्रवार को पीपरा गये थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel